दार्जिलिंग : राज्य की तृणमूल सरकार ने पीड़ित परिवारों का पीड़ित भत्ता रद्द कर उक्त पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय किया है. यह कहना है क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आरबी राई का.
उन्होंने कहा कि बंगाल में वाम मोरचा सरकार के आने के बाद सरकार के खिलाफ चलाये गये आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से प्राण गंवाने वाले परिवारों को पेंशन व भत्ता दिया जा रहा था. इसके अलावा खाद्य आंदोलन में मारे गये गोरखा के परिवारों को वाम मोरचा सरकार ने भत्ता देने का प्रबंध किया था.
लेकिन राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उक्त पीड़ित परिवारों को मिल रहे भत्ते को रद्द कर दिया गया. क्रामाकपा अध्यक्ष राई ने साफ कहा कि तृणमूल ने भत्ता हटा कर गलत काम किया है. राज्य सरकार की इस काम को आरबी राई ने संकीर्ण राजनीति करार दिया है. उन्होंने पीड़ितों को मिलने वाले पेंशन व भत्ता फिर से चालू करने की मांग की है.