बालुरघाट : एक ओर 34 वर्षो का शासनकाल तो दूसरी ओर दो सालों की सत्ता. इतने सालों के अंतराल के बावजूद वाम मोरचा सरकार व तृणमूल सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा जारी रहेगी.
वाम सरकार को हरा कर तृणमूल सरकार क्षमता में आयी हैं. हजारों करोड़ों रुपये का ऋण का बोझ लेकर दायित्व संभालने वाली सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई काम किये हैं एवं कर रही हैं. तृणमूल सरकार के आने के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी व्यापक परिवर्तन देखा गया. जिले के छह विधानसभा केंद्रों के पांच विधानसभा केंद्र में तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मार ली है.
तृणमूल सरकार के आने के बाद सरकारी सभी दफ्तरों का नहीं लेकिन कुछ दफ्तर जैसे कानून, उद्योग, परिवहन, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग में भरपूर बदलाव आया है. बीते दो वर्षो में नारी उत्पीड़न से लेकर छिनताई, चोरी आदि वारदातों पर काफी हद तक लगाम लगाना संभव हुआ है.
अपराध दमन के लिए जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तैयार किया गया है. विलेज पुलिस की नियुक्ति हुई है. लेकिन वाम मोरचा व कांग्रेस इस दावे को मानना नहीं चाहती हैं. उनका दावा हैं कि सभी तृणमूल का राजनीतिक मकसद है. नयी सरकार के आने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बदलाव आया है.
जिला अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवा की लापरवाही, मरीज की मौत समेत विभिन्न घटनाएं काफी कम हो गयी है. आश्वासन के तहत जिला अस्पताल में सिटी स्कैन, एसएनसीयू थैलेसीमिया यूनिट, पुष्टि पुनर्वासन केंद्र, पर्याप्त मूल्य पर दवाई आदि सेवा चालू की गयी है.
स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए उत्तर बंगाल विकास विभाग ने एक करोड़ रुपये आवंटित की है. इसी तरह परिवहन में भी काफी विकास हुआ है. नये नये रुट चालू हुए हैं. सड़कों का विकास किया गया है. बालुरघाट से दिनहाटा तक नाइट बसें चालू की गयी है. काफी दिनों से बंद पड़े बालुरघाट बस टर्मिनल के चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है. कृषि क्षेत्र भी विकास हुआ है.
राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के तहत 160.7 लाख रुपये आवंटित किया गया है. बालुरघाट, हिली, तपन, कुमारगंज समेत गंगारामपुर ब्लॉक में किसान मंडी तैयार किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक व राज्य परिषदीय सचिव बिप्लब मित्र ने कहा है कि जिले के लोगों के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं.
हर ब्लॉक में आइटीआइ कौलेज बनाया जायेगा. रेलवे वागन कारखाना तैयार किया जायेगा. जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस जिले का और भी विकास होगा.
तृणमूल के संबंध में माकपा के जिला सचिव मंडली के सदस्य मानवेश चौधरी ने कहा कि तृणमूल सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो सालों में सबसे ज्यादा हत्या, नारी उत्पीड़न, दुष्कर्म की घटनाएं ज्यादा हुई है. इस सरकार ने कोई भी विकास नहीं किया है.