मजदूर ने आत्महत्या का प्रयास किया

जलपाईगुड़ी : सारधा चिटफंड घोटाले में धन गंवाने के बाद खेतों में काम करने वाले एक मजदूर ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि 16 वर्षीय शहनूर रहमान ने सुबह अपने घर पर कीटनाशक पीकर जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया. सूत्रों ने कहा कि उसने सारधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

जलपाईगुड़ी : सारधा चिटफंड घोटाले में धन गंवाने के बाद खेतों में काम करने वाले एक मजदूर ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि 16 वर्षीय शहनूर रहमान ने सुबह अपने घर पर कीटनाशक पीकर जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया.

सूत्रों ने कहा कि उसने सारधा चिटफंड समूह में 75 हजार रुपये का निवेश किया था जिसमें उसे ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन दिया गया था. पुलिस ने कहा कि करीब एक महीने पहले चिटफंड कंपनी के बंद होने के बाद से वह अवसादग्रस्त था.

उसने काफी धन उधार लिया था और निवेश की परिपक्वता अवधि के बाद उन्हें चुकाने की उम्मीद कर रहा था. उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version