अज्ञात कॉलर ने फोन कर दी लालू को गाली

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त महागंठबंधन और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पर गुस्साएं किसी अंजान व्यक्ति ने पार्टी कार्यालय में फोन करके गालियां दी. जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी के राजद कार्यालय में एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बिना कुछ पूछे और जाने गाली देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:12 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त महागंठबंधन और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पर गुस्साएं किसी अंजान व्यक्ति ने पार्टी कार्यालय में फोन करके गालियां दी. जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी के राजद कार्यालय में एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बिना कुछ पूछे और जाने गाली देना शुरू कर दिया. जिसने पार्टी कार्यालय में फोन रिसिव किया उसके मुताबिक वह कुछ बोल पाता उससे पहले कॉलर ने राजद सुप्रीमों को अभ्रद गालियां देनी शुरू कर दी.

मामला सामने आने के बाद राजद की ओर से स्थानीय कोतवाली थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं में अज्ञात कॉलर का फोन चर्चा का विषय बना हुआ है

वहीं पार्टी के नेता इसे विरोधियों का कारनामा बता रहे हैं. हालांकि इसे लेकर लालू प्रसाद यादव या पार्टी के किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version