Loading election data...

PM मोदी की आज बक्सर व सीवान में सभाएं

पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे बक्सर में एक रैली करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सीवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:14 AM

पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे बक्सर में एक रैली करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सीवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इससे पहले तीसरे चरण के लिए कल रविवार को पीएम मोदी ने बिहार में चार अलग-अलग स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए आरक्षण के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि इसमें कोई बदलाव संभव नहीं हैं. इसके बाद के दो चरणों के लिए बिहार में पीएम मोदी की 11 और रैलियां होनी हैं. 28 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव होना है. इस चरण में कुल 50 सीटों के लिये मतदान होने हैं.

Next Article

Exit mobile version