चुनाव जीत नहीं सकता, इसलिए बाहर रहूंगा : बाइडेन

वाशिंगटन : अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बहुत कम समय शेष होने की घोषणा करने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लडने का फैसला उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता है कि वह ‘नहीं जीत सकते.’ ‘सीबीएस न्यूज’ पर ‘60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 1:10 PM

वाशिंगटन : अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बहुत कम समय शेष होने की घोषणा करने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लडने का फैसला उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता है कि वह ‘नहीं जीत सकते.’ ‘सीबीएस न्यूज’ पर ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा, ‘मैं स्पष्टवादी हूं, अगर मैं सोचूं कि हम साथ अभियान चला सकते हैं, हमारे समर्थक जिसके हकदार हैं और हमें चंदा देने वाले इसके हकदार हैं तो मैं आगे बढता और ऐसा करता.’ उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं जीत नहीं सकता.’

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘परिवार के तौर पर फैसला करने में समय लगा क्योंकि बीयू के जाने के गम से उबर रहा था. कोई भी अभिभावक जो अपने बच्चे को खो दे, प्राइमरी, कॉकस, चंदा और लाइक को नहीं देखते.’ वह लगातार दूसरे ऐसे अमेरिकी उपराष्ट्रपति हो गये हैं जो कि राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लडेंगे. बाइडेन के पूर्ववर्ती डिक चेनी ने भी 2008 के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था.

राष्ट्रपति चुनाव नहीं लडने की घोषणा के बाद पहली बार साक्षात्कार में अलग-अलग मुद्दों पर 72 वर्षीय बाइडेन ने कहा कि उन्होंने फैसले के लिए कुछ समय लिया. बाइडेन के बेटे बीयू की मई में 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से मौत हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने शोक में अपना चुनावी कार्यक्रम रोक दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से कह रहा हूं कि मुझे नहीं पता कि बीयू के जाने के बाद क्या हमारे में इतनी क्षमता है कि आगे बढ सकूं. ऐसा कुछ नहीं है जो नियंत्रण में हो.’

Next Article

Exit mobile version