पहले OBC, अब खुद को EBC बता रहे पीएम:नीतीश
पटना: बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान आरक्षण के मामले पर एनडीए और महागंठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी पहले खुद […]
पटना: बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान आरक्षण के मामले पर एनडीए और महागंठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी पहले खुद को ओबीसी और अब ईबीसी होने का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक शक्तियों का प्रभाव देखिए बिहार में हार से डर खुद को विकास पुरु ष कहने वाले नरेंद्र मोदी अब ईबीसी होने का दावा कर रहे हैं.
लोकतांत्रिक शक्तियों का प्रभाव देखिए बिहार में हार से डर खुद को विकास पुरुष कहने वाले मोदीजी पहले OBC और अब EBC होने का दावा कर रहे हैं
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 26, 2015
गौर हो कि तीसरे चरण के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार करने के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के मामले पर महागंठबंधन को निशाने पर लिया है. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश-लालू दोनों आरक्षण के मामले पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे वो बिहार की सत्ता हासिल कर सकें. लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. भाजपा आरक्षण के मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही हैं.