प्रधानमंत्री नहीं “प्रचारमंत्री” हैं मोदी : लालू

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में पहुंचे नरेंद्र मोदी द्वारा लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटी को लेकर दिए गए बयान पर राजद सुप्रीमों ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने मोदी को कहा कि 2014 के आसमानी वादे पुरे कर देते तो गली-गली नुक्कड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:21 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में पहुंचे नरेंद्र मोदी द्वारा लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटी को लेकर दिए गए बयान पर राजद सुप्रीमों ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने मोदी को कहा कि 2014 के आसमानी वादे पुरे कर देते तो गली-गली नुक्कड़ सभाओं में गाली नहीं देनी पड़ती व प्रधानमंत्री की जगह "प्रचारमंत्री" नहीं बनना पड़ता. मोदी जी ने किसी की बहन बेटी के लिए सेट करने जैसे बाजारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं और नारी शक्ति का अपमान किया है.

लालू ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर लिखा कि एक महिला किसी की माँ, बेटी, बहू,पत्नी व घर की लक्ष्मी होती है. महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो. मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो.

लालू के साथ-साथ राजद के युवा नेता और राघोपुर से प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने भी मोदी पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि आदरणीय मोदी जी की भाषा उनकी हताशा और भाजपा की दुर्दशा को दर्शा रही है.गरीबों की गोलबंदी से ये लोग हताश, उदास,निराश, विवश,बेचैन और लाचार है.

वहीं दूसरी ओर लालू की बेटी मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी से बेटा बेटी वाली टिप्पणी को लेकर नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की अपील भी की. गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी सभा में लालू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बेटी को सेट करने में असफल होने वाले लालू अब बेटों को सेट करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version