पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों सभी पार्टियों के नेता सोशल मीडिया का जमकर फायदा उठा रहे हैं. उसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर सोमवार को लोगों के सवालों के जवाब दिए. सुशील मोदी से लोगों ने विभिन्न मसलों पर सवाल पूछे. अपने जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि प्रथम दो चरण के मतदान के पश्चात जो संकेत मिले हैं उसमें NDA दो तिहाई के बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है.
सुशील मोदी ने पार्टी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के प्रचार अभियान में नहीं जाने से संबंधित प्रश्न के जवाब में कहा कि यह सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. यूँ 2005 के विधानसभा चुनाव में भी वे प्रचार करने नहीं आये थे. सुशील मोदी ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने स्वयं कहा है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा.
लोगों के प्रश्न के जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर गुजरात, झारखण्ड, हरियाणा के समान सम्पूर्ण गोवंश के वध पर निषेध हेतु एक कठोर कानून बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने झारखण्ड, महाराष्ट्र, हरियाणा, J&K में भी कोई CM प्रोजेक्ट नहीं किया था, फिर भी अच्छी सफलता मिली. चेहरे से ज्यादा महत्वपूर्ण है कौन गठबंधन बेहतर शासन दे सकता है. लालू के साथ मिलकर कोई चेहरा सुशासन नहीं दे सकता है.
सुशील मोदी ने एक प्रश्न के जवाब में लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि चारा घोटाले में 7 साल की सजा मिलने के बाद यूँ भी वो मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते. वे शायद एक बेहतर तांत्रिक हो सकते हैं? जनता जात-पात से ऊपर उठकर सड़क, पानी, बिजली तथा पढाई, कमाई, दवाई के PM के 6 सूत्री एजेंडे पर वोट कर रही है. PM के बिहार पैकेज के द्वारा Dec.2016 तक बिहार के सभी गाँव और टोलों तक बिजली पहुंचा कर दिखलायेंगे. सुमो ने कहा कि नीतीश कुमार को वोट का मतलब होगा लालू के जंगल राज को वोट क्योंकि सत्ता कि चाबी तो लालू के पास ही रहेगी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि IT के क्षेत्र में बिहार में असीम संभावनाएं हैं, हम बैंगलोर के तर्ज पर बिहार को IT क्षेत्र में विकसित करेंगे. "सबका साथ-सबका विकास" के मन्त्र में हमारा विश्वास है, अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेद भाव नहीं होगा. उनकी पूरी चिंता करेंगे. 5 वर्षों में 5 लाख रोजगार सृजित करेंगे. युवकों का कौशल विकास करेंगे ताकि वो स्वरोजगार द्वारा सम्मानपूर्ण जिंदगी जी सकें. शराब की बिक्री को नियंत्रित करने की दिशा में काम करेंगे. अब बिहार को केंद्र से लड़ने वाली नहीं बल्कि केंद्र के सहयोग से विकास करने वाली सरकार चाहिए जो केवल भाजपा ही दे सकती है.
सुशील मोदी ने कहा कि आरक्षण दलितों और पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है जो गाँधी-अम्बेदकर की देन है. दुनियां की कोई ताकत इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकती. निश्चित तौर पर डिजिटल बिहार के सपने को जमीन पर उतार कर दिखायेंगे. अपराध को नियंत्रित करना तथा अपराधियों को स्पीडी ट्रायल द्वारा सजा दिलवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. RSS ने कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं किया है, उनकी बातों को राजनैतिक स्वार्थ हेतु तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. गठबंधन को तोडना, लालू सोनिया से हाथ मिलाना, मांझी को हटाना, ये तीन ऐसी गलतियाँ हैं, जिसके लिए बिहार कभी नीतीश को माफ़ नहीं करेगा. मोदी ने यह भी कहा कि यदि बिहार में सरकार बनती है तो हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा प्रत्येक प्रमंडल में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे.