बीच सड़क पर उड़ते हुए किया सबको हैरान

लंदन की सड़कों पर चलती लाल रंग की डबल डेकर बस को दायें हाथ से छूते हुए जादूगर डायनेमो करीब आधा किमी तक उसके साथ-साथ हवा में उड़ते रहे. इस नजारे को देखनेवाले सभी हैरान रह गये. क्या कोई आदमी सिर्फ बस को छुकर हवा में उड़ सकता है? आपका जवाब निश्चित तौर पर ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 11:25 AM

लंदन की सड़कों पर चलती लाल रंग की डबल डेकर बस को दायें हाथ से छूते हुए जादूगर डायनेमो करीब आधा किमी तक उसके साथ-साथ हवा में उड़ते रहे. इस नजारे को देखनेवाले सभी हैरान रह गये.

क्या कोई आदमी सिर्फ बस को छुकर हवा में उड़ सकता है? आपका जवाब निश्चित तौर पर ना होगा, मगर मशहूर जादूगर डायनेमो ने यह करतब दिखा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. लंदन की सड़कों पर चलती लाल रंग की डबल डेकर बस को दायें हाथ से छूते हुए डायनेमो करीब आधा किमी तक उसके साथ-साथ हवा में उड़ते रहे. सड़क पर आते-जाते जिसने भी यह देखा वह हैरान रह गया.

खास बात यह रही कि दिन के उजाले में किये गये इस स्टंट के दौरान उनकी तसवीरें खींची गयीं और वीडियो भी बनाये गये, मगर किसी को यह पता नहीं चल सका कि डायनेमो ने यह करतब किया कैसे. यह पहली बार नहीं है, जब डायनेमो ने कोई करतब दिखा कर लोगों को चकित किया है. इसके पहले भी उन्होंने लंदन की सड़कों पर सरेआम कई करतब दिखाये हैं. टेम्स नदी में पानी के ऊपर चलना, बर्फ में सिक्का डालना, मोबाइल को ग्लास में बंद करना जैसे कई कारनामे इसमें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version