दो भाइयों ने डेवलप किया फोटोशॉप

आज आपको कंप्यूटर की दुनिया से रोचक जानकारी देता हूं. पहले जानिए फोटोशॉप के बारे में. फोटोशॉप को सबसे पहले 1987 में दो भाइयों थॉमस और जॉन नॉल के द्वारा विकसित किया गया था. थॉमस मोनोक्रोम डिस्प्ले में ग्रेस्केल छवि को दिखाने के लिए एक प्रोग्राम लिख रहे थे. उनके भाई को जब इस बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 11:54 AM

आज आपको कंप्यूटर की दुनिया से रोचक जानकारी देता हूं. पहले जानिए फोटोशॉप के बारे में. फोटोशॉप को सबसे पहले 1987 में दो भाइयों थॉमस और जॉन नॉल के द्वारा विकसित किया गया था.

थॉमस मोनोक्रोम डिस्प्ले में ग्रेस्केल छवि को दिखाने के लिए एक प्रोग्राम लिख रहे थे. उनके भाई को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक पूरा का पूरा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने का प्रस्ताव दिया. दोनो भाइयों ने मिलकर ImagePro नाम से एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया, जिसे बाद में एडोबी ने खरीद लिया. इसे ही अब हम ‘फोटोशॉप’ के नाम से जानते हैं.

एक और खास जानकारी. माइक्रोसॉफ्ट इंटरव्यू में हमेशा अजीब-अजीब सवाल पूछती है, जैसे- आप अगले पांच वर्षो में अपने आप को कहां पाते हैं? वहीं सामान्य प्रश्नों के स्थान पर आपसे कोई पहेली सुलझाने को कहा जा सकता है या कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जैसे- एक ऐसी काफी बनाने की मशीन डिजाइन कीजिये, जिसे अंतरिक्ष यात्री इस्तेमाल कर सकें या फिर मैन होल का ढक्कन गोल क्यों होता है?

Next Article

Exit mobile version