वाशिंगटन : विश्व में सबसे तेजी से विकसित होते कुछ बाजारों में अमेरिकी कारोबारों के लिए अवसरों को विस्तार देने के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले माह तुर्की, फिलिपीन और मलेशिया की यात्रा पर जाएंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा, ‘तुर्की में ओबामा जी-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहां वह मजबूत, टिकाउ और संतुलित वैश्विक आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित करेंगे.’ उन्होंने कहा कि यह यात्रा 14 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी. फिलिपीन में वह एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और मलेशिया में वह अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
अर्नेस्ट ने कहा, ‘राष्ट्रपति की फिलिपीन और मलेशिया की यात्रा एशिया के उन क्षेत्रीय संस्थानों के प्रति अमेरिका के सहयोग को रेखांकित करती है, जो सुरक्षा एवं समृद्धि तो बढाते ही हैं, साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सभी आयामों को पुन: संतुलित करने की अमेरिकी रणनीति को आगे बढाते हैं. इन आयामों में राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा एवं लोगों के आपसी जुडाव शामिल हैं.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘ये यात्राएं अमेरिकी कारोबारों और कर्मचारियों के लिए अवसरों को विस्तार देने के राष्ट्रपति के प्रयासों के लिए भी मददगार होंगी ताकि वे अपने उत्पाद दुनिया के कुछ सबसे तेजी से विकसित होते बाजारों में बेच सकें.’ उन्होंने कहा, ‘पूरी यात्रा के दौरान वह पेरिस में जलवायु परिवर्तन से जुडे एक महत्वाकांक्षी एवं स्थायी समझौते पर पहुंचने के महत्व पर भी जोर देंगे.’