नरेंद्र मोदी को कानूनी लफड़े में डालेंगी लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा लालू के बेटे और बेटी को सेट करने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लालू की बेटी मीसा भारती ने अब प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करना शुरू कर दिया है. मीसा भारती ने प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 5:53 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा लालू के बेटे और बेटी को सेट करने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लालू की बेटी मीसा भारती ने अब प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करना शुरू कर दिया है. मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और साथ ही मीसा ने मोदी को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यह देश अब गांधी का नहीं रहा. अगर मोदी पत्थर मारेंगे तो पत्थर खाएंगे.

गौरतलब हो कि पीएम ने नौबतपुर में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बेटी को सेट करने में असफल रह गए अब दोनों बेटों को सेट करने के चक्कर में लगे हुए हैं. इस बयान के बाद जहां लालू ने पीएम के बयान को बाजारू कहकर जवाब दिया वहीं दूसरी ओर मीसा भारती ने पीएम पर हमला शुरू कर दिया है. मीसा ने कहा कि पीएम का बयान मेरे खिलाफ गिरिराज सिंह से भी गिरा हुआ है. मीसा ने कहा कि पीएम किसी दल का नहीं होता मैं भी उनका सम्मान करती थी लेकिन अब नहीं. मोदी जी जन्म देने वाली मां को तो साथ नहीं रखते. पत्नी को सात फेरे करके छोड़ दिया. बेचारी उनकी मां है,पत्नी है या फिर मीसा है. मैं मोदी जी को चैलेंज करती हूं पाटलीपुत्र में महागंठबंधन ही विजयी होगा.

मीसा यहीं नहीं रूकी और प्रधानमंत्री को जासूसी कांड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी जसोदा बेन को लेकर भी सवाल उठाए. मीसा ने कहा कि मोदी का जो अपनी पत्नी के प्रति वर्ताव है, उसे सुनकर काफी दुःख होता है. मीसा ने कहा कि वो पीएम के खिलाफ कोर्ट जाएंगी और उन्हें आशा है कि पीएम उनसे माफी मांगेगे.

Next Article

Exit mobile version