पेशावर: कल आये 7.5 तीव्रता के भूकंप से दहले खैबर पख्तूनख्वा जैसे अशांत इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद पहुंचाने में पाकिस्तान के बचावकर्ताओं ने अमिट साहस का परिचय दिया. वहीं भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर आज 250 हो गयी जबकि घायलों की संख्या 1,600 से अधिक है.
Advertisement
पाकिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 250 हुई
पेशावर: कल आये 7.5 तीव्रता के भूकंप से दहले खैबर पख्तूनख्वा जैसे अशांत इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद पहुंचाने में पाकिस्तान के बचावकर्ताओं ने अमिट साहस का परिचय दिया. वहीं भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर आज 250 हो गयी जबकि घायलों की संख्या 1,600 से अधिक है. स्थानीय मीडिया की […]
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार दस सालों में आए सबसे भीषण भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 250 हो गयी. इससे पहले 228 लोगों के मरने की खबर थी जिनमें खैबर पख्तूनख्वा (केपी) एवं संघ प्रशासित कबाइली क्षेत्र (फाटा) के 214, पंजाब के पांच और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नौ लोग शामिल हैं.जियो न्यूज की खबर के अनुसार केपी और फाटा भूकंप से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कल पाकिस्तान समेत भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप का तेज झटका आया था.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि पाकिस्तान में कम से कम 1,620 लोग घायल हुए हैं.
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केपी में आज सुबह तक 185 लोग मारे गए थे और 1,456 लोग घायल हुए जिनमें से कइयों की हालत गंभीर है. घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.’ उन्होंने कहा कि पीडीएमए ने जरुरत का तेजी से आकलन करने और जमीनी स्तर पर राहत गतिविधियों की देखरेख करने के उद्देश्य से प्रभावित जिलों का दौरा करने के लिए सात टीमें गठित की हैं.
पाकिस्तानी सेना के बचाव दल भूकंप के कारण हुई जान माल की क्षति का जायजा ले रहे हैं.इसी बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के दौरे से लौट आये. इस्लामाबाद पहुंचने के साथ ही उन्होंने राहत प्रयासों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलायी.बाद में शरीफ भूकंप प्रभावित लोगों से मिलने के लिए आज दोपहर में शांग्ला गए और राहत कार्यों का जायजा लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement