पटना : पांच चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छह जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि 2010 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 50.08 रहा था. उन्होंने बताया कि मतदान निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
बक्सर में सबसे अधिक मतदान
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के मतदान का प्रतिशत पहले दो चरणों के मतदान प्रतिशत से कम रहा है. पहले चरण में 12 अक्तूबर को जहां मतदान प्रतिशत 57 प्रतिशत रहा था वहीं 16 अक्तूबर को यह 54.5 प्रतिशत रहा था. नायक ने बताया कि बक्सर जिले में सबसे अधिक 56.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पटना जिले में सबसे कम 51.82 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले. उन्होंने बताया कि इनके अलावा सारण, वैशाली, नालंदा और भोजपुर जिलों में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 52.50, 54.82, 54.11 और 53.30 रहा.
महिलाओं की भागीदारी ज्यादा
नायक ने बताया कि तीसरे चरण में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक रही. प्रथम एवं द्वितीय चरण में भी महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया था. उन्होंने बताया कि सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 101 पर 123 वर्ष की एक महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
निःशक्तों के लिए सुविधा
नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 92 व्हील चेयर तथा 40 ई रिक्शा का नि:शक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रथम बार उपयोग किया गया. उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में ताजा उपलब्ध जानकारी के अनुसार 59 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 38 मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टे और 6 कारतूस जब्त किए गए.
प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद
तीसरे चरण के मतदान के बाद जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य आज इवीएम में सील हो गया उनमें बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव, महुआ और तेजस्वी यादव, राघोपुर, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा एवं श्याम रजक, फुलवारीशरीफ और पटना साहिब से पूर्व मंत्री और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, बिहार विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, कुम्हरार, पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, गौतम सिंह, ददन सिंह यादव, विजय शंकर दूबे, जेल में बंद पूर्व जदयू बाहुबली विधायक अनंत सिंह जो कि इसबार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं आदि शामिल हैं.
किस दल की कितनी सींटें
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश में वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने सबसे अधिक 23 सीटें जीती थीं और उस समय जदयू की सहयोगी रही भाजपा ने उसके साथ चुनाव लडकर 19 सीटों पर विजय हासिल की थी. राजद के प्रत्याशी 8 सीटों पर ही विजयी रहे थे. बदले समीकरणों के बीच इस बार भाजपा जहां लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर के साथ मिलकर चुनाव लड रही है वहीं महासमर में उसका मुकाबला जदयू, राजद एवं कांग्रेस के महागठबंधन के साथ है. भाकपा पांच अन्य वामदलों के साथ चुनावी समर में है. मुलायम सिंह यादव का दल समाजवादी पार्टी शरद पवार की पार्टी राकांपा सहित चार अन्य दलों के साथ तीसरा मोर्चा बनाकर इस बार चुनावी मैदान में उतरी थी पर बाद में राकांपा तीसरे मोर्चे से अलग हो गयी.
इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 50 विधानसभा क्षेत्रों में राजद ने 25, जदयू ने 18 और कांग्रेस से 7 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि राजग में शामिल भाजपा, लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर ने क्रमश: 34, 10, 4 और 2 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. आज बांका और चकाई विधानसभा क्षेत्रों के क्रमश: मतदान केंद्र संख्या 131 और 188 पर पुनर्मतदान में शाम पांच बजे तक क्रमश: 71.34 प्रतिशत और 75.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
अभी दो चरण बाकी
बिहार विधानसभा का चुनाव 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होना है. 243 सदस्यीय विधानसभा की 81 सीटों पर पहले दो चरणों में मतदान हो चुका है. सभी चरणों की मतगणना आठ नवंबर को होगी। 243 सदस्यीय मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
टाइम फ्रेम में पढ़िए सुबह से शाम 5 बजे तक की हर हलचल
05:21 PM- तीसरे चरण के लिए 5 बजे तक कुल 53.32 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 52.50 प्रतिशत, वैशाली में 54.82 प्रतिशत, नालंदा में 54.11 प्रतिशत, पटना में 51.82 प्रतिशत, भोजपुर में 53.33 प्रतिशत और बक्सर में 56.58 प्रतिशत मतदान
05:05 PM- केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि तीसरे चरण में एनडीए को कुल 50 सीटों में से लगभग 42-43 सीटें हासिल होंग
04:15 PM- तीसरे चरण के लिए 4 बजे तक कुल 49.55 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 49.99 प्रतिशत, वैशाली में 52.87 प्रतिशत, नालंदा में 47.24 प्रतिशत, पटना में 46.50 प्रतिशत, भोजपुर में 50.89 प्रतिशत और बक्सर में 55.18 प्रतिशत मतदान
04:14 PM- 10 सीटों पर वैशाली, पातेपुर, रघोपुर, तरैया, गड़खा, इस्लामपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, अगिआंव व तरारी में मतदान खत्म,40 सीटों पर पांच बजे तक होगी वोटिंग.
04:14 PM- राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 127 चेचर में राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव को लोगों ने बूथ से हटाया. उनपर एक पक्ष वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया.
03:57 PM- राजगीर विधानसभा स्थित राजविंदडिह बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पुलिसकर्मियों और वोटरों में झड़प.
03:44 PM- तीसरे चरण के लिएदो बजे तक कुल 45.59 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 47.53 प्रतिशत, वैशाली में 49.27 प्रतिशत, नालंदा में 43.87 प्रतिशत, पटना में 42.16 प्रतिशत, भोजपुर में 44.43 प्रतिशत और बक्सर में 51.52 प्रतिशत मतदान
03:37 PM- बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी को जंगलराज कहकर प्रचार नहीं करना चाहिए था. चुनाव में पॉजिटिव मुद्दे पर प्रचार होना चाहिए था. उस दौर को बच्चा-बच्चा भूल चुका है. जंगलराज कहने से उन पार्टियों के साथ जुड़े हुए लोगों को आप जंगली कह रहे हैं. उन्हें दुःख लगेगा. पार्टी के जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि पार्टी के नेतृत्व में बिहार तरक्की करे.
03:10 PM- तीसरे चरण के लिएदो बजे तक कुल 39.85 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 43.16 प्रतिशत, वैशाली में 42.22 प्रतिशत, नालंदा में 38.55 प्रतिशत, पटना में 34.34 प्रतिशत, भोजपुर में 42.60 प्रतिशत और बक्सर में 45.68 प्रतिशत मतदान
02:48 PM- नालंदा के अस्थावां में JDU उम्मीदवार डा. जितेंद्रपरजानलेवा हमला, सारे गांवकेग्रामीणों ने विकास नहीं होने के मुद्दे परउनपर हमला बोल दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी को मामले की सूचना दी गयी हैं. एफआइआर की प्रक्रिया जारी, अपराधी फरार
02: 35 PM- दोपहर दो बजे तक कुल 41 प्रतिशत मतदान
02: 15 PM – वोटिंग करने पहुंचे बक्सर के डीएम के लिए बजा बैंड बाजा
01: 58 PM – मतदान के मद्देनजर पटना की सड़के सुनी
01:45 PM – तीसरे चरण के लिए दोपहर एक बजे तक कुल 33.88 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 37.96 प्रतिशत, वैशाली में 35.24 प्रतिशत, नालंदा में 32.17 प्रतिशत, पटना में 30.92 प्रतिशत, भोजपुर में 33.70 प्रतिशत और बक्सर में 35.97 प्रतिशत मतदान
https://twitter.com/hashtag/BiharPolls?src=hash33.88% polling recorded till 1 pm for 3rd phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI) October 28, 2015
01:40 PM – दोपहर एक बजे तक 33.88 प्रतिशत वोटिंग
01:24 PM – पाली के बूथ संख्या- 184 पर पैसा बांटने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, आरोपी के पास से तीन बाइक, 4,000 रुपये बरामद, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी
01:16 PM – सांसद सिग्रीवाल ने अपनी पत्नी के साथ मांझी के जलालपुर स्थित बूथ नंबर -113 पर किया मतदान
01:04 PM – तीसरे चरण के लिए बारह बजे तक कुल 26.94 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 28.45 प्रतिशत, वैशाली में 30.53 प्रतिशत, नालंदा में 27.39 प्रतिशत, पटना में 23.03 प्रतिशत, भोजपुर में 27.06 प्रतिशत और बक्सर में 30.05 प्रतिशत मतदान
12:45 PM – सारण के अमनौर विधानसभा क्षेत्र के चांदिला गांव मेंबूथ संख्या- 141परमतदाताओं ने वोट का बहिष्कारकियाहै और वहां12:20 तक एक भी वोट नहींकियागया
12:28 PM – नालंदा के बरारा गांव में जीतनराम मांझी की पार्टी हम के समर्थकों को मत देने से रोकने का आरोप लगाया गया हैं. इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गयी
12:15 PM – वैशाली बूथ संख्या – 176 पर पुलिस वाले ने दी मतदाताओं काे धमकी,वीडियो हुआवायरल,डीएम ने मामले परलियासंज्ञान,मामले पर होगी कार्रवाई
11:55 AM – सुबह के ग्यारह बजे तक कुल 20.72 प्रतिशत मतदान हुआ हैं.
https://twitter.com/hashtag/BiharPolls?src=hash20.72% polling recorded till 11 am for 3rd phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI) October 28, 2015
11: 35 AM – केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने छपरामेंकियावोट
11:12 AM – तीसरे चरण के लिए दस बजे तक कुल 14.09 प्रतिशत वोटिंग
https://twitter.com/hashtag/BiharPolls?src=hash14.09% polling recorded till 10 am for 3rd phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI) October 28, 2015
10:58 AM – मोकामा के बाहुबलविधायक अनंतसिंहकी पत्नीको पुलिसने आचार संहिता के उल्लंघन केआरोप मेंहिरासतमेंलियाहै.वे पोलिंग के दिन गाड़ी पर घूमरहीथी. गौर हो कि अनंत सिंह मोकामा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
10:52 AM – केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वोट डालने के साथ ही कहा कि आठ नवंबर कोदो बजे महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार अपना इस्तीफा देने राजभवन जायेंगे.
https://t.co/s1d0KJ0XJdIm sure on 8th Nov, at 2pm Nitish Kumar will go to Raj Bhawan and give in his resignation: RS Prasad #BiharPolls pic.twitter.com/s1d0KJ0XJd
— ANI (@ANI) October 28, 2015
10:45 AM – केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसादएवं रामकृपाल यादव ने पटना में किया मतदान
10:42 AM – महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालयके मॉडल बूथ संख्या- 204 पर पहुंचकर मतदान किया.
10:17 AM – तीसरे चरण के लिए आज सुबह नौ बजे तक कुल 9.12 प्रतिशत वोटिंग, सारण में 10.29 प्रतिशत, वैशाली में 13.32 प्रतिशत, नालंदा में 8.80 प्रतिशत, पटना में 7.41 प्रतिशत, भोजपुर में 6.61 प्रतिशत और बक्सर में 9.41 प्रतिशत मतदान
I’m back today in my favorite State, among my people and family to cast my vote. Wishing all our people the very best in today’s polling.
I'm back today in my favorite State, among my people and family to cast my vote. Wishing all our people the very best in today's polling.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 28, 2015
9.12% Polling recorded till 9am for 3rd phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI) October 28, 2015
5.59% polling recorded in first hour of 3rd phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI) October 28, 2015
इस चरण में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता 808 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे. पटना के कुम्हरार क्षेत्र से 32 प्रत्याशी खड़े हैं, जो सबसे अधिक हैं.
09:58 AM – भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करकहाहैकिवेभी अपने मतकाप्रयोग करेंगे और वोट करेंगे, उन्होंने कहा है कि वे पूरे परिवार के साथ वोट करने के लिए आज ही पटना वापस लौटे हैं.
9:32 AM – राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी एवं तेज प्रताप व मीसा भारती ने व मीसा भारती ने दीघा स्थित बूथ पर किया मतदान
9:23 AM – दिलावरपुर एवं बिदुपुर के मतदाताओंने ट्रांसफर्मर के काम नहीं करने एवं बिजली व्यवस्था के खराब हालत के मद्देनजर वोट का बहिष्कार करतेहुए नोटा बटन दबाने कीऐलानकिया हैं.
9:05 AM – तीसरे चरण के लिए पहले एक घंटे में कुल छह प्रतिशत मतदान
8:55 AM – सीएम नीतीश जिस बूथ पर मतदान करने पहुंचने वाले हैं, वहां बंदरों का अातंक, दो पत्रकार समेत तीन को काटा
8:42 AM – बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविद ने पत्नी के साथपटना दीघा स्थित बूथ संख्या – 305 पर किया मतदान
8:38 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक सुबहके नौ बजने वाले हैं और अभी तक कही से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
8:28 AM – नीतीश कुमार बख्तियारपुर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालयके बूथ संख्या- 204 पर सुबह करीब 10 बजे मतदान करने पहुंचेंगे
8:17 AM – सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना के कुम्हरार पहुंची वाेट करने
8:11 AM – मंत्री पीके शाही ने पटना के बांकीपुर स्थित बूथ संख्या – 125 पर किया मतदान
8:05 AM – दीघा विस क्षेत्र के मतदान केंद्र पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने किया मतदान
7:58 AM – फुलवारी के बूथ संख्या – 130 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण शुरू नहीं हो सकी वोटिंग
7:50 AM – दीघा विस क्षेत्र के एक अहम बूथ, जहां लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप को मतदान करना हैं, वहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका हैं.
7:40 AM – मनेर में बूथ संख्या – 136 पर इवीएम खराब, नहीं हुआ मतदान शुरू
7:32 AM – भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मालपहाड़ी पुलिस ने की कार्रवाई, एसडीपीओ ने की पुष्टि
7:15 AM – जदयू नेता एवं सूबे में मंत्री श्याम रजक ने किया मतदान
10 सीटों पर चार बजे तक वोट
वैशाली, पातेपुर, रघोपुर, तरैया, गड़खा, इस्लामपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, अगिआंव व तरारी