दक्षिण चीन सागर में अमेरिका जारी रखेगा नौसैन्य अभियान : कार्टर

वाशिंगटन : चीन की चेतावनी के बावजूद विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश के बाद लगे भडकाउ व्यवहार के आरोपों की परवाह न करते हुए अमेरिका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि वे क्षेत्र में अपने नौसैन्य अभियानों को जारी रखेंगे. कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कार्टर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:10 AM

वाशिंगटन : चीन की चेतावनी के बावजूद विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश के बाद लगे भडकाउ व्यवहार के आरोपों की परवाह न करते हुए अमेरिका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि वे क्षेत्र में अपने नौसैन्य अभियानों को जारी रखेंगे. कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कार्टर ने सांसदों से कहा, ‘उस क्षेत्र में हाल के दिनों में नौसैनिक अभियान होते रहे हैं, और ये आगामी हफ्तों तथा महीनों में भी होंगे.’ उनसे दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप के 12 मील के दायरे में अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश की खबरों के बारे में पूछा गया था. इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता रहा है.

कार्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देते हैं और जहां भी हमारे अभियान के लिए इसकी जरुरत होगी, हम वहां उडान भरेंगे, नौवहन करेंगे और अभियान चलाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने एशिया प्रशांत में अपने पुनसंर्तुलन की एक प्रतिबद्धता की है, जो अमेरिका के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम समुद्र में काफी कुछ करने जा रहे हैं. हम उपस्थिति के मामले में काफी कुछ कर रहे हैं.’

कार्टर ने कहा, ‘हम कह चुके हैं और हम इस बात के आधार पर कार्य कर रहे हैं कि जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देते हैं, हम वहां उडान भरेंगे, नौवहन करेंगे और अभियान चलाएंगे.’ दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की गतिविधियों का विशेष ब्यौरा दिए बिना व्हाइट हाउस ने नौवहन की स्वतंत्रता का अपना आह्वान दोहराया.

Next Article

Exit mobile version