घर में ही घिरे नीतीश, लोगों ने लगाये विरोध में नारे
पटना/बख्तियारपुर : बिहार विधानसभा चुनाव केतीसरेचरण में आज मुख्यमंत्री व महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर वोट देने पहुंचे. उनके वहां पहुंचने से पहले व पहुंचने के बाद दो ऐसे वाकये हुए जिसने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. नीतीश के पहुंचने से पहले उनके वोट वाले बूथ नंबर 204 पर जहां […]
पटना/बख्तियारपुर : बिहार विधानसभा चुनाव केतीसरेचरण में आज मुख्यमंत्री व महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर वोट देने पहुंचे. उनके वहां पहुंचने से पहले व पहुंचने के बाद दो ऐसे वाकये हुए जिसने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. नीतीश के पहुंचने से पहले उनके वोट वाले बूथ नंबर 204 पर जहां एक बंदर ने दो पत्रकार सहित तीन लाेगों को काट लिया, वहीं उनके वोट करने के बाद एक मृत बच्ची के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. यह बूथ स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित है.
हमारे बख्तियारपुर प्रतिनिधि अखिलेश ने बताया है कि नीतीश कुमार जब वोट देकर वहां से निकल रहे थे, तभी लगभग एक हजार लोग बूथ पर पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. उनकी गोद में मृत बच्ची का शव था. उस बच्ची का इलाज मेडिकल दुकान की दवा से चल रहा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. लोग नीतीश से उनके घर पर जाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आसपास नीतीश के भी 500 के करीब समर्थक जमा थे. हालांकि दोनों पक्ष में कोई झड़प नहीं हुई. नीतीश वोट करने के बाद बूथ से निकले और कोई बयान नहीं दिया व बगल में स्थित अपने आवास चले गये. नाराज लोग वहां भी पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे.
इस दौरान बीएसएफ के आइजी सीपी शर्मा ने हालात को काबू में किया. हल्का लाठीचार्ज भी सुरक्षा बलों को करना पड़ा. नीतीश वहां सड़क मार्ग से पहुंचे थे, लेकिन बाद में वे हेलीकॉप्टर से रवाना हो गये.
यह फेज इस मायने में भी खास है कि इस फेज में प्रदेश के ज्यादातर कद्दावर नेताओं ने वोट किया हैं. इनमें नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, राजीव रूडी आदि शामिल हैं.