अमेरिका ने आईएसआईएस विरोधी हमले तेज किए
वॉशिंगटन : अमेरिका ने घोषणा की है कि सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के लिए वार्ता में ईरान हिस्सा ले सकता है और उसने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य अभियान तेज करने की चेतावनी दी. पेंटागन ने कहा कि सैन्य मोर्चे पर यह और हवाई हमले कर सकता है और जिहादियों के खिलाफ विशेष […]
वॉशिंगटन : अमेरिका ने घोषणा की है कि सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के लिए वार्ता में ईरान हिस्सा ले सकता है और उसने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य अभियान तेज करने की चेतावनी दी.
पेंटागन ने कहा कि सैन्य मोर्चे पर यह और हवाई हमले कर सकता है और जिहादियों के खिलाफ विशेष बलों द्वारा जमीनी हमले के निर्देश दे सकता है जो इराक और सीरिया में इस्लामी खलीफा बनाना चाहते हैं. विदेश विभाग ने कहा कि कूटनीतिक मोर्चे पर उसे उम्मीद है कि दमिश्क के मुख्य सहयोगी ईरान को इस हफ्ते वियना में आयोजित नए दौर की वार्ता के लिए निमंत्रित किया जाए.
विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘हिस्सा लेने के लिए ईरान को निमंत्रण से मेरा मतलब है कि बहुपक्षीय निमंत्रण में ईरान के नेता हिस्सा ले सकते हैं.” अमेरिकी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि तेहरान को निमंत्रण कौन देगा और उसे नहीं मालूम कि ईरान इसे स्वीकार करेगा या नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि वार्ता में उसके हिस्सा लेने का स्वागत है.
वियना में शुक्रवार को आयोजित वार्ता को सीरिया में गृह युद्ध खत्म होने के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें अंतरिम एकता शासन का गठन हो सके और राष्ट्रपति बशर अल असद के हटने का रास्ता साफ हो सके. साथ ही अमेरिका नीत गठबंधन इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लडाकों के खिलाफ हवाई हमले भी कर रहा है.
सांसदों के समक्ष रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि अमेरिकी बल अगर आईएस को निशाना बनाने का मौका पाते हैं तो ‘‘जमीन पर भी सीधी कार्रवाई” करने से पीछे नहीं हटेंगे.