पटना : नौबतपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बिक्रम विधानसभा के विधायक अनिल कुमार के प्रतिनिधि दरियापुर गांव निवासी उपेन्द्र कुमार जब अपना मतदान कर घर वापस लौट रहे थे, उसी वक्त बिक्रम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुमार अपने कुछ समर्थकों के साथ मिल कर मारपीट करने लगे.
जब उपेन्द्र कुमार ने पूछा कि आप मेरे साथ क्यों मारपीट कर रहें हैं तो उनके कांग्रेस समर्थकों ने कहा कि तुम भाजपा के समर्थन कर रहे हो और अनिल को हारना निश्चित है. इस संबंध में पीड़ित उपेन्द्र कुमार के द्वरा स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसमें मटुकधारी सिंह, उनके पुत्र ब्रजेश कुमार एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.