वाशिंगटन : अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगले माह मध्यपूर्व स्थित कतर और जॉर्डन की यात्रा करेंगी. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. इस विदेश यात्रा पर मिशेल अकेली जा रही हैं. एक नवंबर से सात नवंबर तक चलने वाली यह यात्रा उनकी ‘लेट द गर्ल्स लर्न कैंपेन’ (लडकियों को सीखने दो अभियान) का हिस्सा है.कतर के दोहा में, मिशेल ‘‘2015 विश्व शिक्षा नवाचार सम्मेलन’ (डब्ल्यूआईएसई) में अपने विचार रखेंगी. इस दौरान वह इस क्षेत्र और विश्वभर के शिक्षा जगत के नेतृत्वकर्ताओं को विश्व की लडकियों की शिक्षा और लेट गर्ल्स लर्न पहल के बारे में संबोधित करेंगी.
वर्ष 2009 से ही, डब्ल्यूआईएसई विश्वभर में शिक्षा में सुधार लाने के ठोस उपायों को खोजने के लिए नेतृत्वकर्ताओं को वार्षिक तौर पर एक साथ लाता रहा है. मिशेल अल उदीद एयर बेस पर तैनात सदस्यों से मुलाकात करने भी जाएंगी. जॉर्डन के अम्मान में प्रथम महिला यूएसएड की वित्तीय एवं तकनीकी मदद से बने एक स्कूल में भी जाएंगी. वह वहां स्कूल में पढ रही किशोरियों से मुलाकात करेंगी, व्याख्यान देंगी और जॉर्डन की सीमाओं पर रहने वाले सभी बच्चों को शिक्षित करने के प्रति जॉर्डन की उदारता एवं प्रतिबद्धता की सराहना करेंगी.