18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश खेल रहे हैं आखिरी दावं : जेटली

पटना : बिहार चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही भाजपा नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि इस चरण में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिलने जा रहा हैं. अरुण जेटली ने कहा कि पहले व दूसरे चरण में भी भाजपा का […]

पटना : बिहार चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही भाजपा नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि इस चरण में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिलने जा रहा हैं. अरुण जेटली ने कहा कि पहले व दूसरे चरण में भी भाजपा का अच्छी जीत की उम्मीद हैं. जबकि चौथे व पांचवें चरण का चुनाव अभी होना हैं. उन्होंने कहा कि इन चरणों में भी भाजपा काे अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागंठबंधन हताश लोगों का जमावड़ा हैं.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने यह बातें कही. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से राज्य की जनता में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया है. महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए अरुण जेटली ने कहा कि राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद खुद तो चुनाव लड़ नहीं सकते हैं, अब वे अपने बेटे-बेटियों को इस चुनाव के माध्यम से बिहार की राजनीति में लाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू अवसरवादी राजनीति के लिए आखिरी दावं लड़ रही हैं. इतिहास इस बात का गवाह है कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कांग्रेस व राजद के साथ हाथ मिलाया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें