मां लक्खी की प्रतिमा विसर्जित
मां लक्खी की प्रतिमा विसर्जित चकाई. बुधवार को रात्रि 9 बजे के करीब नम आंखों से सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां लक्खी की प्रतिमा विसर्जित की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ढोल, बाजे, तासा आदि की धुन पर नाचते गाते मां लक्खी का जयकारा लगाते बटपार स्थित मां लक्खी के मंदिर से प्रतिमा […]
मां लक्खी की प्रतिमा विसर्जित चकाई. बुधवार को रात्रि 9 बजे के करीब नम आंखों से सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां लक्खी की प्रतिमा विसर्जित की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ढोल, बाजे, तासा आदि की धुन पर नाचते गाते मां लक्खी का जयकारा लगाते बटपार स्थित मां लक्खी के मंदिर से प्रतिमा को कंधे पर उठा कर बटपार गांव से लेकर बटपार चौक होते हुए पड़रिया आहर में प्रतिमा का विसर्जन किया. इस मौके पर चकाई पुलिस द्वारा प्रतिमा विर्सजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्ती की जा रही थी.