दोस्तों ने की थी सुधीर की हत्या

* बच्चे की हत्या कर मकई के खेत में फेंक था लाशजमुई : कृष्णपट्टी मुहल्ला निवासी मौलेश्वर पंडित के पुत्र 13 वर्षीय सुधीर की हत्या उसके अपने ही दोस्तों ने चाकू घोंप कर दिया था. इससे पहले उसके दोस्तों ने सुधीर को घूमने के बहाने सुनसान जगह ले जाया गया था. हत्या करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

* बच्चे की हत्या कर मकई के खेत में फेंक था लाश
जमुई : कृष्णपट्टी मुहल्ला निवासी मौलेश्वर पंडित के पुत्र 13 वर्षीय सुधीर की हत्या उसके अपने ही दोस्तों ने चाकू घोंप कर दिया था. इससे पहले उसके दोस्तों ने सुधीर को घूमने के बहाने सुनसान जगह ले जाया गया था. हत्या करने के बाद उसके लाश को हांसडीह के समीप मकई खेत में फेंक दिया गया . उक्त जानकारी एसडीपीओ वीरेंद्र साहु ने बुधवार को टॉउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए श्री साहु ने बताया कि घटना के दिन सुधीर अपने दोस्त सौरभ(छोटा),रौशन कुमार,डब्लू कुमार तथा सौरभ(बड़ा) के साथ रामनवमी जुलूस में दिन भर साथ रहा. देर शाम होने के बाद सौरभ (छोटा) अपने दोस्तों से छुटकारा लेकर वहां से निकल गया. बाद में सौरभ(बड़ा), रौशन व डब्लू ने सुधीर को घूमने के बहाने किसी सुनसान जगह पर ले गया.

एसडीपीओ ने आगे बताया कि रौशन व डब्लू को यह आभास नहीं था कि सौरभ(बड़ा) सुधीर की हत्या कर देगा. इसके बाद सौरभ(बड़ा) ने सुधीर के शरीर पर चाकू से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान उन दोनों ने भी उसका साथ दिया. बाद में ये तीनों अलग -अलग दिशा में भाग निकला और देर रात अपने घर पहुंचा.

पुलिस को दिये बयान में भी सौरभ ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सुधीर बराबर उसके साथ मजाक किया करता था. जिस कारण उसने सुधीर की हत्या का मन बना लिया था. उन्होंने आगे बताया कि सौरभ(छोटा) का इस घटना में कोई हाथ नहीं है.

पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि सौरभ(छोटा) को घटना के एक दिन पहले उसके माता-पिता ने पढ़ाई को लेकर मारपीट किया था. जिसके बाद उसने घर से भागने का प्लान बनाया था. दूसरे दिन यह जमुई स्टेशन पहुंच मुझफ्फरपुर-सियालदह लोकल ट्रेन पर बैठ गया और सुबह सियालदह स्टेशन पर उतर कर जीआरपी को माता-पिता द्वारा मारपीट करने की बात सुना उन्हें सूचना देने हेतु मोबाइल नंबर भी दिया.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस एक और बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल सभी आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर टॉउन थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार भी मौजूद थे.

* न्याय की गुहार
जमुई : बिहार कुम्हार प्रजाति संघ के जिलाध्यक्ष प्रयाग पंडित के नेतृत्व में कृष्णपट्टी मुहल्ले के दर्जनों महिला व पुरुष लोगों ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक मो अबदुल्ला को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर उचित न्याय दिलाने की मांग किया है.

आवेदन में इन्होंने कहा कि मुहल्ले के मौलेश्वर पंडित के पुत्र सुधीर हत्याकांड में पुलिस द्वारा मुहल्ले के कुछ अबोध बालकों को हिरासत में लेकर उनके साथ बेरहमी से पिटाई किया गया और जबरन उन बालकों से घटना में शामिल रहने की स्वीकृति बयान करवाया गया है.

इस संदर्भ में एसडीपीओ बीरेंद्र साहु ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के बाद खुद इन अबोध बालकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस पर लगाये जा रहे आरोप बिल्कुल निराधार है.

Next Article

Exit mobile version