बिहार जीतने के प्रयास में वह भारत भी हार सकते हैं : नीतीश

मधुबनी / विस्फी / सिमरी / सुपौल / त्रिवेणीगंज / पटना : नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘शर्मनाक विघटनकारी भाषा के इस्तेमाल’ को लेकर आश्चर्यचकित हूं. बिहार जीतने के प्रयास में वह भारत भी हार सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 3:23 PM

मधुबनी / विस्फी / सिमरी / सुपौल / त्रिवेणीगंज / पटना : नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘शर्मनाक विघटनकारी भाषा के इस्तेमाल’ को लेकर आश्चर्यचकित हूं. बिहार जीतने के प्रयास में वह भारत भी हार सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का शोर थमने से पहले नेताओं ने प्रचार में अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी के विस्फी और सिमरी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. नीतीश ने कहा कि आपलोगों ने हमे मौका दिया तो मैंने हर क्षेत्र में काम किया.मुख्यमंत्रीने कहा किशिक्षाकी बात हो या पुल-पुलियाकी सबकुछ हमने ठीक किया. सूबे में शांति स्थापितकी,सुशासन लाया.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अपने शासनकाल में 36 हजार गांवों में बिजली पहुंचायी. इस बार मौका दें तो मात्र एक साल में हर घर को सरकारी खर्च पर बिजली, पक्का नाला और छात्रों को चार लाख का क्रेडिट कार्ड देंगे. साथ ही नीतीश ने कहा कि 20 से 25 साल के युवाओं को एक हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी देंगे. नीतीश ने बिहार सरकार के सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देंगे.
उन्होंने एनडीए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जमीन खिसकी है तो जुबान भी फिसल गयी है. नीतीश ने कहा कि बीजेपी वाले अशांति फैलाने में लगे हुए हैं. एक बार फिर दाल की महंगाई पर निशाना साधते हुए कहा कि दाल महंगी हो गई है आपलोग सस्ता चावल खाईए.

वहीं नीतीश की सभा में कुछ स्थानीय नेताओं की नाराजगी भी सामने आई. कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंच पर सिर्फ चापलूसों को जगह दी गयी जिनका वोट आधार वोट है उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया. वहीं सिमरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यालय पटना का मौर्या होटल बना हुआ है. नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं ने उन्नती के काम किए हैं गांव की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. वे साइकिल से स्कूल जाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए अब महिलाएं बिहार में आवाज उठाने लगी हैं.

नीतीश कुमार ने समाजिक सदभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए बिहार में समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में कही हड्डी फेंके जाने मूर्ति तोड़े जाने और अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जनता हर चीज को समझ चुकी है और बिहार से एनडीए का सफाया करेगी.

Next Article

Exit mobile version