चीनी के उपराष्ट्रपति अगले हफ्ते भारत की यात्रा करेंगे
बीजिंग: चीनी उप राष्ट्रपति लियू युनचाओ अगले हफ्ते भारत की यात्रा करेंगे जिस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों में नई गति लाने के लिए शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे. इस बारे में आज घोषणा की गयी.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने आज यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि तीन नवंबर से […]
बीजिंग: चीनी उप राष्ट्रपति लियू युनचाओ अगले हफ्ते भारत की यात्रा करेंगे जिस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों में नई गति लाने के लिए शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे. इस बारे में आज घोषणा की गयी.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने आज यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि तीन नवंबर से उपराष्ट्रपति की पांच दिनों की यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है. लु ने बताया कि यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति अपने भारतीय समकक्ष हामिद अंसारी और अन्य भारतीय नेताओं के साथ वार्ता करंगे.
उनकी यात्रा के बाद चीन के सर्वोच्च रैंक के सैन्य अधिकारी जनरल फान चांगलोंग की नई दिल्ली की यात्रा होगी. फान की यात्रा अगले महीने के मध्य में होने की उम्मीद है. लु ने बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों के बीच बने आमराय को लागू करने तथा चीन भारत मैत्री को आगे बढाने, द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने का एक और मौका होगा