नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

जमुई. सोमवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रंजीत डॉन अपने को जिला पदाधिकारी का आदमी बताते हुए कई लोगों से पारा लीगल वोलेनटियर में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार की ठगी किया था. ठगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 1:30 AM

जमुई. सोमवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रंजीत डॉन अपने को जिला पदाधिकारी का आदमी बताते हुए कई लोगों से पारा लीगल वोलेनटियर में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार की ठगी किया था. ठगी के शिकार हुए सोनो निवासी रिंकू कुमारी, चंपा कुमारी, आरती कुमारी,चांदनी कुमारी, संजय यादव, राध देवी, वीणा कुमारी, अवधेश कुमार आदि ने बताया कि रंजीत हमलोगों से कहा कि कोर्ट में हो रहे पारा लीगल वोलेंटियर की नियुक्ति में फार्म भर दो हम नियुक्ति करवा देंगे. इसके एवज हमलोगों से पांच-पांच हजार रुपया लिया था.पैसा देने के बाद हमलोगों ने उसकी काफी खोजबीन किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. सोमवार को उक्त नियुक्ति हेतु हमलोगों का साक्षात्कार होना था. इसके लिए हमलोग जमुई आये थे. तभी हमलोगों की नजर उस पर पड़ी. हमलोगों ने उसे पकड़ कर इसकी सूचना थाना को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पूछे जाने पर अवर निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी संजय कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version