एएसपी ने दिलाया पुलिसकर्मियों को शपथ
जमुई: अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को अभिचेतना अभियान सप्ताह के तहत पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया. एएसपी मो. शफीउल हक ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ दिलाया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मौके पर अपने कर्तव्यों के पालन में […]
जमुई: अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को अभिचेतना अभियान सप्ताह के तहत पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया. एएसपी मो. शफीउल हक ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ दिलाया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मौके पर अपने कर्तव्यों के पालन में पूर्ण ईमानदारी बरतने तथा भेदभाव व पक्षपात नहीं करने का भी शपथ लिया. एएसपी श्री हक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिचेतना अभियान सप्ताह के तहत 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर डीएसपी विरेंद्र साहु, अवर निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
सिकंदरा . रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के बाद राज्य भर में जारी हाई अलर्ट के दौरान थाना क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार की रात आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र राणा सिकंदरा थाना पहुंचे. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र राणा ने थानाध्यक्ष हरेराम साह को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों को गश्ती के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने समेत कई जरूरी निर्देश दिये. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मो. कमाल उद्दीन,अवर निरीक्षक शंकर दयाल प्रभाकर,सीपी महतो,एनपी श्रीवास्तव ,सुन्दर पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.