पेशावर : पाकिस्तान में आज इस उत्तर-पश्चिमी शहर में एक बाजार के नजदीक पांच किलोग्राम के एक बम को निष्क्रिय कर एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती खैबर पख्तुनख्वा के हांगू जिले में एक थाना के विपरीत दिशा में स्थित फारुख शाह बाजार में कुर्रम एजेंसी ने बम रखा था.
बम निरोधक दस्ते को पुलिस ने बुलाया और इसके अधिकारियों ने इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया. इस बम में पांच किलोग्राम विस्फोटक था और अगर यह विस्फोट होता तो इससे भारी तबाही होती.