हम हर रोज बना रहे हैं अपना घर

दक्षा वैदकर एक कारपेंटर था, जिसकी उम्र 60 साल हो गयी थी. उसे काम करते हुए 40 साल हो गये थे. एक दिन वह अपने बॉस से कहता है कि अब मैं रिटायर होना चाहता हूं. अपना पूरा टाइम परिवार को देना चाहता हूं. बॉस, तो बॉस ठहरे. वे उसे जाते-जाते भी एक काम दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:16 AM
दक्षा वैदकर
एक कारपेंटर था, जिसकी उम्र 60 साल हो गयी थी. उसे काम करते हुए 40 साल हो गये थे. एक दिन वह अपने बॉस से कहता है कि अब मैं रिटायर होना चाहता हूं. अपना पूरा टाइम परिवार को देना चाहता हूं. बॉस, तो बॉस ठहरे. वे उसे जाते-जाते भी एक काम दे देते हैं. वे कहते हैं कि रिटायर होने के पहले बस यह आखिरी काम कर दो. ढाई महीने का प्रोजेक्ट है. यह आखिरी घर बना दो. फिर मैं खुद तुम्हें शानदार फेयरवेल पार्टी और गिफ्ट देकर विदा करूंगा. कारपेंटर हामी भर देता है, लेकिन वह पूरे मन से काम नहीं करता. उसके मन में यही चल रहा था कि बेवजह मुझे यह काम पकड़ा दिया गया.
वरना अभी मैं आराम कर रहा होता. वह बेहद ही अधूरे मन से काम करता है. लकड़ियों की न कार्विग ठीक से करता है और न पॉलिशिंग. न कील ठीक से लगाता है और न सफाई से काम करता है. जैसे-तैसे कर के वो ढाई महीने में बेकार-सा घर बना देता है. इसके बाद बॉस घर देखने के लिए आते हैं. घर में प्रवेश करने के पहले ही वे कारपेंटर के हाथ में घर की चाबी थमाते हैं और कहते हैं, तुमने यह जो घर बनाया है, यह मेरी तरफ से तुम्हें तोहफा है. इतने दिन से तुम अपना खुद का ही घर बना रहे थे. यह बात सुन कर कारपेंटर के पैरों के नीचे से मानो जमीन खिसक जाती है. वह मन ही मन कहता है, ‘काश, मुझे यह पता होता कि यह घर मेरा है, तो मैं अपने करियर का बेस्ट घर बनाता.’
दोस्तों, हम सभी इसी तरह रोज अपना घर यानी आनेवाला कल बना रहे हैं. हर रोज कील लगा रहे हैं, पॉलिश कर रहे हैं, ताकि हमारा फ्यूचर सेट हो जाये. अगर आप आज अपने हर काम में अपना 100 परसेंट देते हैं, तो ठीक है, लेकिन अगर आज आप खराब मन से ऑफिस में काम कर रहे हैं, काम चलाऊ पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको भी कारपेंटर की तरह भविष्य में ‘काश’ बोलना पड़ेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका कैरियर रूपी घर बेस्ट बने, तो आपको आज से ही अपना हर काम बेस्ट करना होगा. टाइम-टेबल बना कर पढ़ना होगा, ऑफिस में ईमानदारी से मेहनत करनी होगी.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
– आप दिन भर में जो भी काम करते हैं, वह आपके भविष्य को इफेक्ट करता है. इसलिए हर काम बेस्ट करें, ईमानदारी से करें. लगन से करें.
– अगर आज आप फालतू इधर-उधर घूमना छोड़ कर मन लगा कर पढ़ाई करते हैं, भविष्य में आपको बेहतरीन कैरियर का तोहफा जरूर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version