आरक्षण में सेंधमारी की कोशिश में नीतीश-लालू : सुमो
पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर आरक्षण में मामले पर महागंठबंधन पर तीखा हमला बोला हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों-पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था में सेंध लगाकर […]
पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर आरक्षण में मामले पर महागंठबंधन पर तीखा हमला बोला हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों-पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था में सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण करना चाहते हैं.
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दलितों-पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था में सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण करना चाहते हैं। वे बतायें 1/1..
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 31, 2015
सुशीलमोदीने सवाल करते हुएअपनेअगले ट्वीटमें कहा है किमहागंठबंधनकेये दोनों प्रमुख बतायें कि अपने 25 साल के शासन में अल्पसंख्यकों के लिए रोजी-रोटी और तालीम का इंतजाम क्यों नहीं कर पाये? उन्हाेंने कहा कि क्या इस नाकामी को छिपाने के लिए दलितों-पिछड़ों के आरक्षण कोटे में कटौती की जानी चाहिए?
…2/2 कि अपने 25 साल के शासन में अल्पसंख्यकों के लिए रोजी-रोटी और तालीम का इंतजाम क्यों नहीं कर पाये ? क्या इस नाकामी को छिपाने के लिए…
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 31, 2015
…3/1 दलितों-पिछड़ों के आरक्षण कोटे में कटौती की जानी चाहिए ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 31, 2015
इससे पहले कलशुक्रवारको बिहार के गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर महागंठबंधन पर जमकर बोला था. पीएम मोदी ने एक बार फिर नीतीश-लालू पर दलित-पिछड़ों के आरक्षण में से 5% काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने 2005 में संसद में दिये गये नीतीश के भाषण का जिक्र किया और उस भाषण की कॉपी भी लहरायी. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इस भाषण में नीतीश ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में दूसरे संप्रदायों के लोगों को भी हिस्सेदारी देने की बात कही थी.