पटना : बिहार विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां आयोग ने कर ली. इस चरण के लिए चले धुआंधार प्रचार का दौर भी शुक्रवार की शाम थम गया. अब प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान व बूथ मैनेजमेंट में लगे हैं. इस चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है. जिन जिलों में चुनाव हैं, उनमें पश्चिम चंपारण की नौ सीटों, पूर्वी चंपारण की 12, शिवहर की एक, सीतामढी की आठ, मुजफ्फरपुर की 11, गोपालगंज की छह, सीवान की आठ सीटें शामिल हैं.
इस चरण में 55 सीटों के लिए कुल 776 उम्मीदवार मैदान मेंं हैं और प्रमुख मुकाबला महागंठबंधन व एनडीए के बीच ही है. कहीं, कहीं माले, सपा व निर्दलीय तीसरा कोण बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस चरण में 78, 65, 387 पुरुष मतदाता व 68, 57, 218 महिला मतदाता वोट कर सकेंगे. 43 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक, जबकि आठ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक व चार क्षेत्र में तीन बजे तक मतदान होगा.
माना जा रहा है कि इस चरण का चुनाव चुनावी जंग को एक निर्णायक मोड़ देगा. इस चरण की महागंठबंधन व एनडीए के पास लगभग बराबर सीटें हैं. कई निर्दलीय सीटिंग एमएलए को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बना लिया है, जबकि जदयू के टिकट से वंचित रहे कई नेताओं को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सबसे यह चरणा खासा रोचक हो गया है. यही वह चरण है, जिसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी सबसे ज्यादा उर्जा बिहार में खर्च की है और इस चरण के लिए अमित शाह ने सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को एनडीए से जोड़ कर बढत दर्ज कराने के लिए दावं चला. बहरहाल, इस चरणमेंकौन आगे रहता है औरकौन पीछेयह तो आठ नवंबरको पता चलेगा,लेकिनफिलहाल यह जान लेते हैंकिइसचरण की सीटों पर महागंठबंधन व एनडीए से उम्मीदवार कौन है और सीटिंग एमएलए कौन हैं.
चौथे फेज की सीटें और वहां पर महागंठबंधन व एनडीए उम्मीदवारों का पूरा ब्योरा :
जिला पश्चिमी चंपारण, सीटें नौ
1. बाल्मीकिनगर:महागंठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो इरशाद हुसैन, एनडीए से रालोसपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के राजेश सिंह जीते थे.
2. रामनगर : महागंठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णमासी राम, एनडीए से भाजपा की भागीरथी देवी चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा की श्रीमती भागीरथी देवी जीतीं थी और इस बार भी मैदान में हैं.
3. नरकटियागंज : महागंठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार विनय वर्मा व एनडीए से भाजपा उम्मीदवार रेणु कुमारी.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा की रश्मि वर्मा चुनाव जीतीं थीं.
4. बगहा : महागंठबंधन से जदयू उम्मीदवार भीष्म सहनी, एनडीए से भाजपा के राघव शरण पांडेय.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के प्रभात रंजन चुनाव जीते थे.
5. लौरिया : महागंठबंधन से राजद उम्मीदवार रण कौशल प्रताप सिंह, एनडीए से भाजपा के विनय बिहारी.
नोट : मौजूदा भाजपा प्रत्याशी विनय तिवारी पिछली बार यहां से निर्दलीय जीते थे.
6. नौतन : महागंठबंधन से जदयू उम्मीदवार वैद्यनाथ महतो, एनडीए से भाजपा उम्मीदवार नारायण प्रसाद.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू की श्रीमती मनोरमा प्रसाद चुनाव जीतीं थीं.
7. चानपटिया : महागंठबंधन से जदयू उम्मीदवार एनएन साही व एनडीए से भाजपा के प्रकाश राय.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के चंद्रमोहन राय जीते थे.
8. बेतिया : महागंठबंधन से कांग्रेस मदन मोहन तिवारी व एनडीए से भाजपा उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा की रेणु देवी जीतीं थी, फिर मैदान में हैं.
9. सिकटा : महागंठबंधन से जदयू उम्मीदवार खुर्शीद आलम व एनडीए से भाजपा के दिलीप वर्मा.
यहां से पिछली बार निर्दलीय दिलीप वर्मा जीते थे, जो अब भाजपा प्रत्याशी हैं.
जिला : पूर्वी चंपारण, सीटें
10. रक्सौल : महागंठबंधन से राजद के सुरेश कुमार व एनडीए से भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह चुनाव जीते थे, इस बार भी मैदान में हैं.
11. सुगौली : महागंठबंधन से राजद के ओम प्रकाश चौधरी व एनडीए से बीजेपी के रामचंद्र सहनी.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपाकेरामचंद्र सहनी ही चुनाव जीते थेऔर फिर लड़ रहे हैं.
12. नरकटिया : महागंठबंधन से राजद के शमीम अहमद व एनडीए से रालोसपा के संत कुमार कुशवाहा.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के श्याम बिहारी प्रसाद जीते थे.
13. हरसिद्धी, एससी सीट : महागंठबंधन से राजद के राजेंद्र राम व एनडीए से भाजपा से कृष्णानंद पासवान.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के कृष्णनंदन पासवान चुनाव जीते थे.
14. गोविंदगंज : महागंठबंधन से कांग्रेस के ब्रजेश कुमार पांडेय व एनडीए से लोजपा के राजू तिवारी.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू की मीना द्विवेदी चुनाव जीती थीं.
15. केसरिया : महागंठबंधन से राजद के डा राजेश कुमार व एनडीए से भाजपा के राजेंद्र गुप्ता.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा के सचींद्र प्रसाद सिंह चुनाव जीते थे.
16. कल्याणपुर : महागंठबंधन से जदयू की राजिया खातून व एनडीए से बीजेपी के सचिंद्र प्रसाद सिंह.
नोट : पिछली बार यहां से जदयू की राजिया खातून जीती थीं, फिर मैदान में हैं.
17. पिपरा : महागंठबंधन से जदयूकृष्णचंद्र व एनडीए से भाजपा के श्याम बाबू प्रसाद गुप्ता.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के अवधेश प्रसाद कुशवाहा चुनाव जीते थे, फिर पार्टी ने यहां से उन्हें टिकट दिया था, लेकिन एक स्टींग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए दिखाये जाने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्रिपरिषद से भी बरखास्त किया और उम्मीदवार भी बदला.
18. मधुवन : महागंठबंधन से जदयू के शिवजी राय व एनडीए से भाजपा के राणा रणधीर सिंह.
नोट : यहां से जदयू के शिवजी राय पिछली बार जीते थे और फिर मैदान में हैं.
19. मोतिहारी : महागंठबंधन से राजद के मणिभूषण श्रीवास्तव व एनडीए से भाजपा के प्रमोद कुमार.
नोट : यहां से भाजपा के प्रमोद कुमार पिछली बार जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.
20. चिरैया : महागंठबंधन से राजद के लक्ष्मी नारायण यादव व एनडीए से भाजपा के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता.
नोट : यहां से पिछली बार राजद से लक्ष्मी नारायण यादव चुनाव जीते थे.
21. ढाका : महागंठबंधन से राजद के फैसल रहमान व व एनडीए से भाजपा के पवन कुमार जायसवाल.
नोट : यहां से पिछली बार निर्दलीय पवन कुमार जायसवाल चुनाव जीते थे, जो इस बार भाजपा उम्मीदवार बने गये हैं.
जिला : शिवहर, सीट : एक
22. शिवहर : महागंठबंधन से जदयू के शरफुुद्दीन व एनडीए से एम की लवली आनंद.
नोट : यहां से पिछली बार जदूय के शरफुुद्दीन जीते थे.
जिला : सीतामढी, सीटें : आठ
23. रिगा : महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अमित कुमान टुन्ना व एनडीए की ओर से भाजपा के मोतीलाल प्रसाद.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के मोतीलाल प्रसाद मैदान में जीते थे और फिर मैदान में हैं.
24. बननाहा, एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के सुरेंद्र राम व एनडीए की ओर से भाजपा के दिनकर राम.
नोट : यहां से पिछली बार दिनकर राम मैदान में थे.
25. परिहार : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के रामचंद्र पूर्वे व एनडीए की ओर से भाजपा के गायत्री देवी यादव.
नोट :यहांसेपिछलीबार भाजपा के रामनरेश प्रसाद यादव जीते थे, भाजपा ने इस बार उम्मीदवार बदला है.
26. सुरसंड : महागंठबंधन की ओर से राजद के शैयद अबु दोजाना व एनडीए की अोर से हम के शहीद अली खान.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के शाहिद अली खान जीते थे और फिर लड़ रहे हैं.
27. बाजपट्टी : महागंठबंधन की ओर से जदयू की डॉ रंजू गीता व एनडीए से रालोसपा की रेखा कुमारी.
नोट : यहां से जदयू की डॉ रंजू गीता पिछली बार जदयू से जीती थीं, फिर मैदान में हैं.
28. सीतामढी : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के सुनील कुमार व एनडीए की ओर से भाजपा के सुनील कुमार पिंटू.
नोट : यहां से पिछली बारभाजपा के सुनील कुमार पिंटू चुनाव जीते थे.
29. रून्नीसैदपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के मनगीता देवी व एनडीए की ओर से रालोसपा के पंकज मिश्र. यहां पर सपा से निवर्तमान विधायक गुड्डी देवी भी मैदान में हैं.
नोट : यहां पर पिछली बार गुड्डी देवी चुनाव जीतीं थीं, इस बार भी वे राजद कोटे में सीट जाने के बाद सपा से लड़ रही है.
30. बेलसंड : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू की सुनीता सिंह व एनडीए की ओर से लोजपा के मो नसीम अहमद.
नोट : यहां से पिछली बार सुनीता सिंह चौहान चुनाव जीती थीं.
जिला : मुजफ्फरपुर, सीटें : ग्यारह
88. गायघाट : महागंठबंधन की ओर से राजद के महेश्वर प्रसाद यादव व एनडीए की ओर से भाजपा के जीवेश कुमार मिश्रा.
नोट : यहां से भाजपा की वीणा देवी पिछली बार जीतीं थी, इस बार उम्मीदवार बदले गये हैं.
89. औराई : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के सुरेंद्र कुमार व एनडीए की ओर से भाजपा के रामसूरत राय.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के रामसूरत राय जीते थे और फिर लड़ रहे हैं.
90. मीनापुर : महागंठबंधन की ओर से राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव व एनडीए की ओर से भाजपा के अजय कुशवाहा.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के दिनेश प्रसाद चुनाव जीते थे.
91. बोचहा, एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के रमई राम व एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार साधु हैं. साधु रामविलास पासवान के दामाद हैं. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी हैं. पहले उन्हें ही लोजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाधु में साधु के विरोध के कारण उन्हें टिकट दिया गया.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के रमई राम जीते थे, फिर मैदान में हैं.
92. सकरा, एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के लालबाबू राम व एनडीए की ओर से भाजपा के अर्जुन राम हैं.
नोट : यहां से जदयू के सुरेश चंचल पिछली बार चुनाव जीते थे.
93. कुढनी : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के मनोज कुमार सिंह व राजग से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से मनोज कुमार सिंह जीते थे.
94. मुजफ्फरपुर : यहां से राजग से भाजपा के सुरेश कुमार शर्मा व एनडीए से जदयू के विजेंद्र चौधरी मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से सुरेश कुमार शर्मा ही बीजेपी के टिकट पर जीते थे.
95. कांटी : यहां से राजग की अोर से हम के अजीत कुमार व महागंठबंधन से राजद के परवेज आलम हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से अजीत कुमार जीते थे, जो अब हम में हैं और एनडीए उम्मीदवार हैं.
96. बरूराज : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के नंद कुमार राय व एनडीए की ओर से भाजपा के अरुण कुमार सिंह मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार राजद के बृजकिशोर सिंह जीते थे.
97. पारू : यहां से महागंठबंधन से राजद के शंकर प्रसाद व एनडीए से भाजपा के अशोक कुमार सिंह मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा के अशोक कुमार सिंह ही जीते थे.
98. साहेबगंज : यहां से एनडीए से भाजपा के राजू कुमार सिंह व महागंठंधन से राजद के राम विचार राय मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के राजू कुमार सिंह जीते थे, वे मांझी खेमे में थे और भाजपा ने मांझी के जिन लोगों को टिकट दिया है उसमें उनका भी नाम है. अब वे यहां से भाजपा से लड़ रहे हैं.
जिला : गोपालगंज, सीटें : छह
99. बैकुंठपुर : यहां से राजग की अोर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी व महागंठबंधन की ओर से जदयू के मंजीत कुमार सिंह मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार मंजीत कुमार सिंह जदयू से जीते थे.
100. बरौली : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के मोहम्मद नेमुतल्ला व एनडीए की ओर से भाजपा के रामप्रवेश राय मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के रामप्रवेश राय ही चुनाव जीते थे.
101. गोपालगंज : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के सुबाष सिंह व महागंठबंधन की ओर से राजद के रेयाजुल हक मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा के सुबाष सिंह ही चुनाव जीते थे.
102. कुचायकोट : यहां से राजग की ओर से लोजपा के काली प्रसाद पांडेय व महागंठबंधन की ओर से जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय ही चुनाव जीते थे.
103. भोरे, एससी सीट : यहां से एनडीए की अोर से भाजपा के इंद्रदेव मांझी व महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अनिल कुमार मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा के इंद्रदेव मांझी ही चुनाव जीते थे.
104. हथुआ : यहां पर राजग की ओर से हम के महाचंद्र प्रसाद सिंह व महागंठबंधन की ओर से जदयू के रामसेवक सिंह मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के रामसेवक सिंह चुनाव जीते थे, फिर मैदान में हैं.
जिला : सीवान, सीटें : 8
105.सीवान : इस सीट से महागंठबंधन से जदयू के बबलू प्रसाद व एनडीए की ओर से भाजपा के व्यास देव प्रसाद मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के व्यास देव प्रसाद ही चुनाव जीते थे.
106. जीरादेई : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा की आशा देवी व महागंठबंधन की ओर से जदयू के रमेश सिंह मैदान में हैं.
नाेट : यहां से पिछली बार भाजपा की आशा देवी ही चुनाव जीती थीं.
107. दरौली, एससी सीट : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के रामायण मांझी व महागंठबंधन की ओर से राजद के परमात्मा राम मैदान में हैं. यहां से माले के सत्यदेव राम भी खड़े हैं.
नोट : पिछली बार भाजपा के रामयाण मांझी ही यहां से जीते थे व माले के सत्यदेव राम दूसरे स्थान पर रहे थे.’
108. रघुनाथपुर : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के मनोज कुमार सिंह व महागंठबंधन की ओर से राजद के हरिशंकर यादव मैदान में हैं. माले के अमरनाथ तिवारी भी खड़े हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा के विक्रम कुंवर चुनाव जीते थे, जबकि माले के अमरनाथ यादव दूसरे नंबर पर रहे थे.
109. दरौंदा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू की कविता कुमारी व एनडीए की ओर से भाजपा के जीतेंद्र स्वामी मैदान में हैं. माले के जयशंकर पंडित भी लड़ रहे हैं.
नोट : पिछली बार यहां से जदयू से जगमातो देवी चुनाव जीतीं थी.
110. बडहरिया : यहां से एनडीए की ओर से लोजपा के बच्चा पांडेय व महागंठबंधन की ओर से जदयू के श्याम बहादुर उम्मीदवार है.
नोट : यहां से जदयू के श्याम बहादुर सिंह ही पिछली बार जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.
111. गोययाकोठी : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के देवेशकांत सिंह से महागंठबंधन की ओर से राजद के सत्येदव सिंह मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के भूपेंद्र नारायण सिंह चुनाव जीते थे.
112. महाराजगंज : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के कुमार डॉ देवरंजन व महागंठबंधन की ओर से जदयू के देमनारायण साह मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से जदयू के दामोदर सिंह चुनाव जीते थे.