22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव का चौथा चरण रहा सबसे हंगामेदार, दबंगई, झड़प, गोलीबारी, पक्षपात के मामले आये सामने

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में कडी सुरक्षा के बीच आज मतदान संपन्न हो गया. इस चरणनेलोगों केमन में कुछ पुरानी यादें यादताजा कर दी. इस चरण में कुल […]

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में कडी सुरक्षा के बीच आज मतदान संपन्न हो गया. इस चरणनेलोगों केमन में कुछ पुरानी यादें यादताजा कर दी. इस चरण में कुल 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 12 अक्तूबर को हुए पहले चरण के चुनाव से लगभग आधा प्रतिशत अधिक है. अंतिम आंकड़ों केअनुसार, पश्चिमी चंपारण जिले में 59.17 प्रतिशत, पूर्वी चंपारणजिले में 59.96 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 56.83 प्रतिशत, शिवहर जिले में 56.06 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 58.90 प्रतिशत, सीवान जिले में 54.31 प्रतिशत व सीतामढी जिले में 56.09 प्रतिशतवोटिंगहुईहै.

वहीं, अबतक के चारों चरणों में यह चरणसर्वाधिक अशांत रहा. इस चरण में शिवहर जिले की शिवहर सीट, मुजफ्फरपुरजिले की गायघाट सीट, सीवान जिले के रघुनाथपुर सीट, पूर्वी चंपारण जिले की मधुवन सीट पर काफीहंगामा बरपा. मधुवन में जहां जदयू उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक शिवजी राय व डीएसपी को लोगों के पथराव के कारण जान बचा कर भागना पड़ा, वहीं शिवहर में गड़बड़ी के आरोप में हम उम्मीदवार व बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद व उनके पोलिंग एजेंट के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी. यहांनौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.रक्सौलमें हर्ट अटैक से ड्यूटी पर चैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. ठीक ऐसावाकया पहले व दूसरे फेज भी हुआ था.वहीं,औराईमेंएक पीठासीन पदाधिकारी की भीहर्ट अटैक सेमौत होने कीखबर है.

इस चरण में तीन बजे तक शिवहर व सीतामढी के बेलसंड, रीगा व रुन्नीसैदपुर में मतदान थम गया.वहीं, चार बजे पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर व रामनगर, पूर्वी चंपारण के मधुवन, चिरैया, ढाका एवं मुजफ्फरपुर के पारू, साहेबगंज व मीनापुर सीट पर मतदान थम गया. शेष 43 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.
इस चरण में 2010 की तुलना में 25 सीटों पर कम वोट पड़े हैं, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव से आठ विधानसभा सीटों पर कम वोट पड़े हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें मुजफ्फरपुर की हैं, जहां छह से आठ प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

रघुनाथपुर के हथौड़ा में गोलीबारी, घायल, रोड जाम

मतदान के दौरान दोपहर बाद सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज क्षेत्रकेहथौड़ा में दो गुटों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है. हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महावीरी अखाड़ा को लेकर पहले से विवाद था और मामला उसी से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई है और एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

शिवहर में एनडीए वथर्ड फ्रंट में भिडंत

हमारे शिवहर प्रतिनिधि ने बताया किएनडीएसे हम उम्मीदवार लवली आनंद व उनके पोलिंग एजेंट मिथिलेश कुमार सिंह पर बूथ नंबर 50 के पोलिंग एजेंट सुशील कुमार पाठक ने मतदान को प्रभावित करने के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी पीतराही थाने में दर्ज की गयी है.इससेपहलेआजसुबहयहांबूथनंबर50परएनडीएवथर्डफ्रंटकेदलसपाकेसमर्थकोंमेंभिडंतहोगयी.

बूथ के बाहर बम फटले को लोगों ने गोली की आवाज मान लिया. बाद मेंएसपी ने मोर्चा संभाला और रुकी हुई, वोटिंग फिर से शुरू हुई. यहां से सपा से रघुनाथ झा के पुत्र चुनाव लड़ रहे हैं. डीएम ने कहा है किवोटिंग रद्द करने संबंध में फैसला मतदान कराने के बाद हालात की समीक्षा कर लिया जायेगा.

गायघाट में बवाल

वहीं, मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के कुछ जवानों आरोप लगा है कि वे भाजपा छोड़ किसी और प्रत्याशी कोवोट देने का वोटरों पर दबाव डाल रहे थे. गायघाट के इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ. यहां पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. विरोध में लोगों ने सड़कजाम कर दिया.बादमेंभाजपाउम्मीदवारनेपुनर्मतदानकीमांगकीहै.

मधुवनमेंजदयूविधायकवडीएसपीभागे,कार्रवाई

वहीं, पूर्वी चंपारण की मधुवन सीट के पकड़ी दयाल में जदयू विधायक व उम्मीदवार एवं वोटरों में झड़प हो गयी. इस कारण नाराज लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस कारण बाद में वहां से विधायक शिवजी राय को जान बचाकर भागना पड़ा.बाद में आरोप लगने के कारण पकड़ी दलाय के डीएसपी कोचुनावजिम्मेवारी से हटा दिया गया. उनकी जगह पर एएसपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया.प्राप्त खबर के अनुसार, कई जगह वोट बहिष्कार भी हुआ है. सीवान के रघुनाथपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार के भाई पैसे बांटने के आरोप में धरे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें