24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: 49 गिरफ्तार, 7 केंद्रो पर मतदान बहिष्कार

नयी दिल्ली / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 54.28 प्रतिशत से 3.31 प्रतिशत अधिक है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चौथे […]

नयी दिल्ली / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 54.28 प्रतिशत से 3.31 प्रतिशत अधिक है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

चौथे चरण के चुनाव में मतदान का प्रतिशत अब तक के तीन चरणों के मतदान की तुलना में अधिक है. पांचवे और अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होना है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि इस चरण में 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 54.28 प्रतिशत से 3.31 प्रतिशत अधिक है.

बिहार विधानसभा के गत 12 अक्तूबर को संपन्न हुए पहले चरण का मतदान में मतदान का प्रतिशत 57 रहा था जबकि दूसरे चरण में 54.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था तथा तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 53.32 रहा था. नायक ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला में सबसे अधिक 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सिवान जिला में सबसे कम 54.31 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले.

उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में आज मतदान का प्रतिशत क्रमश: 59.17, 56.05, 56.09, 56.83 और 58.90 रहा. नायक ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पुरुष की तुलना में 6.2 प्रतिशत अधिक रही. इस चरण में पुरुष एवं महिला के मतदान का प्रतिशत क्रमश: 54.20 और 60.40 रहा. चौथे चरण में जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ उनमें से 12 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में चार शिवहर जिले के, सीतामढी जिले के रीगा एवं रुन्नीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर तथा एहतियात के तौर पर मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया था.

आठ विधानसभा क्षेत्रों पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, चिरैया एवं ढाका तथा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, साहेबगंज एवं पारु पर शाम चार बजे मतदान समाप्त हो गया तथा बाकी 43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 5.00 बजे समाप्त हुआ. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय संस्कृत उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 101 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला के गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177 पर 108 वर्षीय महिला छठी देवी और गोपालगंज जिला के बरौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 203 पर 105 वर्षीय महिला पनवा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

उन्होंने बताया कि शिवहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी मध्य विद्यालय बैरिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 50 के पास पटाखों की आवाज सुनकर एसएसबी जवान के आरओपी द्वारा बैरिया गांव का निरीक्षण किये जाने पर ग्रामीणों एवं एसएसबी जवानों के बीच झडप हुई.

नायक ने बताया कि झड़प के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की अभ्यर्थी लवली आनंद ने मतदान केंद्र संख्या 50 पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने पर उनके और उनके अन्य समर्थकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के वक्त तक 120 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था.

उन्होंने बताया कि इसके पश्चात उक्त मतदान केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर मतदान प्रारंभ कराया गया. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. मतदान की समाप्ति तक इस मतदान केंद्र पर 57 प्रतिशत मतदान हुआ. नायक ने बताया कि सीवान जिला के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह के मतदान केंद्र संख्या 38, 39 और 40 पर मतदान में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताए जाने के बाद रतौड़ा गांव में उनके द्वारा हिंदू एवं मुसलमानों के बीच संप्रदायिक तनाव उत्पन्न कराने का प्रयास किए जाने पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन चक्र गोलीबारी और हल्का लाठीचार्ज करना पडा.

उन्होंने बताया कि उक्त गांव में सांप्रदायिक तनाव की पूरी संभावना थी, पर स्थिति को नियंत्रित किया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उक्त गांव में कैंप करने के साथ वहां रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. नायक ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त गांव में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश के कारणों और मंशा की विस्तृत जांच करायी जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. नायक ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकडीदयाल अनुमंडल पुलिस अधिकारी विजय कुमार को चुनावी ड्यूटी के दौरान जदयू प्रत्याशी शिवजी राय के साथ घूमते हुए पाए जाने पर एहतियात के तौर पर उन्हें वहां से हटाकर उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी की तैनाती की गयी है तथा विजय कुमार को मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

नायक ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 93 में एक साथ तीन लोगों के प्रवेश करने की कोशिश करने पर उन्हें सीआरपीएफ जवानों द्वारा रोके जाने पर स्थानीय ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच हल्की झड़प हुई. उन्होंने बताया कि चौथे चरण के तहत आज संपन्न मतदान के दौरान अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 49 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 58 मोटरसाइकिल तथा एक कार जब्त की गयी.

नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा के चतुर्थ चरण में कुल 7 मतदान केंद्रों में मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है. पश्चिम चम्पारण जिला के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 203 एवं 235, पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 74 एवं 77, सीतामढी जिला के रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 54 तथा सीवान जिले के दरौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 83 तथा रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 150 पर विकास के विभिन्न मुददों पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है.

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पुरंदरा पंचायत में उत्कर्मित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 69, 70 एवं 71 पर तैनात किए गए होमगार्ड जवान महादेव प्रसाद का कल रात दिल का दौरा पडने से मौत हो गयी. रक्सौल अनुमंडल अधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि उक्त जवान गया जिला के झनकपुर गांव के निवासी था. बिहार विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में कुल 776 उम्मीदवार जिनमें 57 महिलाएं शामिल हैं का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया जिनमें प्रमुख प्रत्याशियों में वरिष्ठ मंत्री रमई राम, बोचहा. रंजू गीता ,बाजपट्टी और मनोज कुशवाहा, कुढनी तथा पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, सीतामढी शामिल हैं. रमई राम 1972 से अब तक नौ बार विजयी रहे हैं. वह दसवीं बार प्रवेश पाने के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिन्हें लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु चुनौती दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें