आसाराम से क्यों हाथ दिखा रहे हैं मोदी : नीतीश
कटिहार से सूरज कटिहार : कटिहार पहुंचे महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि वे अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जंतर मंतर संबंधी बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे आखिर आसाराम बापू को किस बात को लेकर हाथ दिखा रहे हैं. पीएम को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने […]
कटिहार से सूरज
कटिहार : कटिहार पहुंचे महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि वे अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जंतर मंतर संबंधी बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे आखिर आसाराम बापू को किस बात को लेकर हाथ दिखा रहे हैं. पीएम को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चार चरण में मतदान हो गया है और प्रधानमंत्री की नींद उड़ गयी है. बिहार की चुनाव यात्रा से लौट कर जाने के बाद प्रधानमंत्री को रात में नींद नहीं आती है. सुबह उठ कर वे फिर बिहार पहुंच जाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पांचवे चरण के चुनाव के लिए स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भाजपा नेताओं पर प्रधानमंत्री को भरोसा नहीं है. महागंठबंधन ने अपना नेता घोषित कर दिया है. लेकिन एनडीए ने अपना नेता घोषित नहीं किया है. किसी से पूछिए तो कहते हैं कि हम श्री मोदी के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ रहे हैं. अब पंचायत चुनाव का नेतृत्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी कहतेथे कि विदेश से काला धन लाकर देश के हर नागरिक के खातेमें 15 लाख से 20 लाख रुपये देंगे. लेकिन किसी भी नागरिक को नहीं मिला. जब जनता पूछनेलगी तो मोदी के करीबी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहने लगे कि वह चुनावी जुमला था. मुख्यमंत्री न कहा कि भाजपा अब भारतीय जुमला पार्टी हो गयी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के 14 महीने के बाद बिहार याद आया है. बिहार चुनाव आया तो मोदी ताबड़तोड़ बिहार की यात्रा कर रहे हैं. उन्हें देश की चिंता नहीं है, बल्कि मोदी बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर मोदी व उनके लोग बिहार को ठगने के फिराक में हैं. देश भर के भाजपाई आज बिहार में घूम रहे हैं. अमित शाह पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे कहते हैं कि महागंठबंधन जीता तो पाकिस्तान में पटाखा फटेगा, वह दरअसल मतों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. शाह के लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाने लगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा कनफुकवा पार्टी है, इसलिए उससे सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमसे दस साल का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि 2006 से हम हर साल जनता को बिना मांगे हिसाब दे रहे हैं.मुख्यमंत्रीने कहा कि तीन माह पूर्व दस सालों का हिसाब दिया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी के अच्छे दिन भी जुमला साबित हुए. लोगों की थाली से दाल गायब हो गयी है, लोग अब माड़ भात खा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो गयी है. विदेश नीति फेल हो गयी है. नेपाल में भारतीयों के विरुद्ध आवाज उठने लगी है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे. उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कटिहार के जदयू प्रत्याशी विजय सिंह सहित महागंठबंधन के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. जनसभा को मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह व प्रत्याशी विजय सिंह ने भी संबोधित किया.सभा की अध्यक्ष जदयू नगरअध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने की. मौके पर मंत्री श्याम रजक,विद्या सागर निषाद सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे.