पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण पांच नंवबर को संपन्न हो जाएगा. इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है. महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला. लालू ने ट्वीट कर कहा कि देश को अबतक का सबसे छोटा, ओछा व घटिया पीएम मिला है. उसको विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वो पीएम बन गए हैं. भारत का संविधान इनके हाथ में सुरक्षित नहीं.
देश को अबतक का सबसे छोटा,ओछा व घटिया PM मिला है.उसको विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि वो PM बन गए है. सँविधान इनके हाथ में सुरक्षित नहीं है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 2, 2015
वहीं दूसरी ओर महागंंठबंधन के प्रत्याशी और लालू के बेेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि जो गंगा मैया और भगवान राम से भी नहीं डरे,इनको भी धोखा दे दिया वो आम आदमी के साथ क्या करेंगे? जो भगवान राम के नहीं हुए वो बिहार के क्या होंगे?
तेजस्वी ने कहा कि आदरणीय अमित शाह जी,हरियाणा में जो दलित जलाये गए है वो पटाखें नहीं इंसान है और उनको जलाने वाले पाकिस्तानी नहीं है.हरियाणा में किसका राज है?