सुशील मोदी का खुलासा, मुलायम ने क्यों छोड़ा लालू का साथ
पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने दबाव डालकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सगाई कराई है. लालू प्रसाद ने नब्बे के दशक में मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिये थे और इस साल नीतीश से गठबंधन […]
पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने दबाव डालकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सगाई कराई है. लालू प्रसाद ने नब्बे के दशक में मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिये थे और इस साल नीतीश से गठबंधन के बाद उन्हें अपमानित किया.
सुशील मोदी ने नीतीश-लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि मुलायम को प्रधानमंत्री नहीं बनने देने के बाद लालू-नीतीश ने आपस में मिलकर बिहार विधानसभा की सारी सीटें आपस में बांट ली. सुशील मोदी ने कहा कि सीटें आपस में बांटने के बाद सगाई कराने वाले पंडित मुलायम सिंह ने इन दोनों का साथ छोड़ दिया. साथ ही जनता से कहा कि किसी को भी दूल्हा चुन लेने पर इनको मत चुनना.
सुशील मोदी ने पाकिस्तानी अखबार को दिए विज्ञापन के मामले को एकबार फिर उठाते हुए नीतीश कुमार से पूछा कि आखिर जब पाकिस्तानी अखबार में विज्ञापन देने सही था तो वापस क्यों लिया.
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा का पांचवा और अंतिम चरण पांच नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी पार्टियों और नेताओं के तेवर तल्ख हो गए हैं.