14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थर रोड जेल के ”अंडा सेल” में रखा जाएगा छोटा राजन को

बाली : इंडोनेशिया से डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच आज छोटा राजन ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस के कुछ लोग डॉन दाउद इब्रहीम से मिले हुए है. राजन ने कहा कि मुझपर […]

बाली : इंडोनेशिया से डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच आज छोटा राजन ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस के कुछ लोग डॉन दाउद इब्रहीम से मिले हुए है. राजन ने कहा कि मुझपर मुंबई पुलिस ने काफी अत्याचार किया है. सरकार मुझे जहां रखेगी मैं वहां रहने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं मुंबई पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता. मुझे दिल्ली पुलिस न्याय दिला सकती है.

अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन ने आज एक बार फिर कहा कि 20 साल से मैं दाउद के साथ लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. मुझे दाउद से डर नहीं लगता है. आपको बता दें कि सीबीआइ की टीम और दिल्ली पुलिस की टीम राजन को लाने बाली गयी हुई है.

इधर, खबर है कि आज रात राजन को भारत लाया जाएगा. इंटरपोल अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राजन को भारत लाए जाने संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उसे आज रात भारत ले जाया जाएगा. वहीं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि छोटा राजन का मुंबई लाया जाएगा. ऐसा संभव है कि उसे आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा.

गौरतलब हो कि मुंबई हमले का मास्‍टर माइंड दाउद इब्राहिम कई बार राजन पर हमले करवा चुका है. दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्‍मन माने जाते हैं. ज्ञात हो कि मुंबई हमले के पहले छोटा राजन और दाऊद एक साथ काम करते थे. राजन को 25 अक्तूबर को बाली हवाई अड्डे पर इंटरपोल के अधिकारियों ने राजन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार की ओर से उसे लगातार भारत लाने की तैयारी चल रही है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीम ने बाली की जेल में जाकर छोटा राजन से पूछताछ की है. इस बीच, पेशी के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए छोटा राजन ने दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘दाउद पाकिस्तान में और उसे आईएसआई छुपा रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें