मोदी को भाषा की मर्यादा का ख्याल नहीं : नीतीश
दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता इस बार मन बना चुकी है कि उसे बाहरी नहीं बिहारी मुख्यमंत्री चाहिेए. नीतीश कुमार ने कहा कि जब मुझे काम करने का मौका मिला तो मैंने हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास […]
दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता इस बार मन बना चुकी है कि उसे बाहरी नहीं बिहारी मुख्यमंत्री चाहिेए. नीतीश कुमार ने कहा कि जब मुझे काम करने का मौका मिला तो मैंने हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास किया.
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हासिये पर पहुंचे पिछड़े-अतिपिछड़े और दलित के साथ महादलितों के लिए विशेष योजनाएं भी बनाई. नीतीश कुमार ने कहा कि इसी का परिणाम है कि आज समाज में अमन-चैन कायम है और चारों ओर भाईचारे का वातावरण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हमेशा तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. उन्हें भाषा की मर्यादा का ख्याल नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है वह उन्हें नहीं दिखता है. जब साथ में थे तो बीजेपी वाले मेरी प्रशंसा करते थे. आज वो लोग निंदा करते नहीं थकते. नीतीश कुमार ने गुजरात की चर्चा करते हुए कहा कि यह कैसा विकास है जहां कि महिलाए सबसे ज्यादा कुपोषण की शिकार हैं. हमारी सरकार ने सड़के,पुल-पुलिया बनाया और बिजली की स्थिति में सुधार किया.
उन्होंने कहा कि हिटलर का प्रचार मंत्री गोयब्लस था. वह कहता था कि एक झूठ को बार-बार दुहराओ तो वह सच बन जाता है. प्रधानमंत्री अच्छे दिन तो पहले थे जब लोगों को भात,दाल के साथ सब्जी भी मिल जाती थी. अब तो लोग सिर्फ माड़-भात से काम चला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यदि फिर बनती है तो वो छात्रों को पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये का छात्र क्रेडिट कार्ड और बेरोजगारों को 2 वर्ष तक एक हजार रुपये दिए जाएंगे. सभा को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और आलोक मेहता के साथ शिवचंद्र राम ने भी संबोधित किया.