13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी जेलों में बंद है दुनिया के 25 फीसदी कैदी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दुनिया भर में कैदियों की 25 फीसदी संख्या अमेरिका में है जिनमें अधिकांश अश्वेत और लातिन लोग हैं. ओबामा ने न्यू जर्सी में कहा, ‘‘22 लाख अमेरिकी सलाखों के पीछे हैं. हमारे यहां उस दर से लोग जेल में भेजे जाते हैं जो पूरी दुनिया के […]

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दुनिया भर में कैदियों की 25 फीसदी संख्या अमेरिका में है जिनमें अधिकांश अश्वेत और लातिन लोग हैं. ओबामा ने न्यू जर्सी में कहा, ‘‘22 लाख अमेरिकी सलाखों के पीछे हैं. हमारे यहां उस दर से लोग जेल में भेजे जाते हैं जो पूरी दुनिया के विपरीत है.

हमारी आबादी पूरे विश्व की आबादी का पांच फीसदी है, लेकिन कैदियों की संख्या 25 फीसदी है. इनमें से बडी मात्रा में अश्वेत और लातिन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘हर साल करीब छह लाख से अधिक कैदी रिहा होते हैं. करीब सात करोड लोगों की किसी न किसी तरह की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. यह हर पांच में से एक व्यक्ति है.’ ओबामा ने जेल से बाहर निकलने वाले नागरिकों के लिए नए अनुदान का ऐलान किया ताकि शिक्षा और रोजगार के प्रशिक्षण के जरिए उनको जीवन जीने का दूसरा मौका मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें