कटिहार / पटना : कटिहार के कुम्हड़ी के खेल मैदान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. राजनाथ ने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश और लालू को जिम्मेवार ठहराया. साथ ही कहा कि गुजरात,मध्य प्रदेश,और छत्तीसगढ़ जैसे गरीब प्रदेश के लोगों को बिजली तक मुहैया नहीं थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां के लोगों का कल्याण हुआ. यह एक बड़ा उदाहरण आपके सामने है.
उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या,लूट, डकैती और अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन हम आपको विश्वास दिलाते हैंकि बीजेपी सरकार बनने के नौ माह के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा. बीजेपी सरकार उन्हें जेल में डालेगी और बिहार को अतिरिक्त फोर्स भी मुहैया कराया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कौशल विकास मंत्रालय के माध्यम से नौवजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार हम बहाल करेंगे और उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे. वहीं मुद्रा बैंक के माध्यम से यहां के बेरोजगार नौवजवानों को कमब्याज दर पर दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक का कर्ज भी उपल्ब्ध कराया जाएगा.
गृहमंत्री ने कहा कि आज विश्व के मानचित्र पर भारत का सिर उंचा हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आदत बिगड़ी हुई है अब हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो व संयुक्त राष्ट्र संघ के पास फड़फड़ाने लगे. राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.