आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन में आग, चार बोगियां खाक
गया : गया रेल यार्ड में सोमवार की देर रात करीब 12.50 बजे आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर ट्रेन (63547-48) में आग लगने से इंजन व चार बोगियां जल कर राख हो गयीं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. रेल सूत्रों के अनुसार, आग से रेलवे को करीब पांच करोड़ रुपये […]
गया : गया रेल यार्ड में सोमवार की देर रात करीब 12.50 बजे आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर ट्रेन (63547-48) में आग लगने से इंजन व चार बोगियां जल कर राख हो गयीं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. रेल सूत्रों के अनुसार, आग से रेलवे को करीब पांच करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है.
सूचना पर गया के एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, असिस्टेंट मेकैनिकल इंजीनियर, आरपीएफ सहायक आयुक्त वीके मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहायक जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार समेत कई अधिकारी रेलवे यार्ड पहुंचे .
गया के एरिया ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे यार्ड में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के दो जवान एससी मिश्रा व संतोष कुमार टू ने बी-केबिन के यार्ड मास्टर को दी. ट्रेन में आग लगने की सूचना उन्हें रात करीब दो बजे रात मिली.
इसके बाद फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मंगलवार की अहले सुबह 4.35 बजे आग पर काबू पाया. तब तक रेलवे यार्ड के हावड़ा इंड से ट्रेन का इंजन समेत 21024, 22102, 22042 व 26060 बोगियां जल कर राख हो गयीं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह गया-आसनसोल के बीच कन्वेंशनल रेक के रूप में गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन को चलाया गया.
घटना की जांच शुरू
हाजीपुर से सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, आसनसोल से डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व मुगलसराय से असिस्टेंट डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इंदू प्रकाश ने मंगलवार की दोपहर गया रेलवे यार्ड पहुंचे और ट्रेन में लगी आग की जांच की. जांच टीम को एरिया ऑफिसर, असिस्टेंड मेकैनिकल इंजीनियर, गया व सहायक सुरक्षा आयुक्त वीके मिश्रा ने सहयोग किया. जांच टीम का संदेह है कि असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में आग लगायी है.