यूएस कैपिटल में अबतक की सबसे बडी दिवाली

वाशिंगटन : अमेरिका में प्रभावशाली सांसदों, राजनयिकों और प्रमुख भारतीय मूल के अमेरिकियों समेत करीब 1200 लोग यूएस कैपिटल में अबतक के सबसे बडे दिवाली समारोह में हिस्सा लेने पहुंचने वाले हैं. भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों पर कांग्रेस के कौकस द्वारा यूएस कैपिटोल पर आयोजित तीसरे वार्षिक दिवाली कार्यक्रम में देशभर से शीर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:06 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में प्रभावशाली सांसदों, राजनयिकों और प्रमुख भारतीय मूल के अमेरिकियों समेत करीब 1200 लोग यूएस कैपिटल में अबतक के सबसे बडे दिवाली समारोह में हिस्सा लेने पहुंचने वाले हैं. भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों पर कांग्रेस के कौकस द्वारा यूएस कैपिटोल पर आयोजित तीसरे वार्षिक दिवाली कार्यक्रम में देशभर से शीर्ष सामुदायिक संगठन जुड रहे हैं.

सांसद अमी बेरा के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस तीसरे वार्षिक कार्यक्रम में देशभर से सांसद, वकील, संगठन उस योगदान को परिलक्षित करने के लिए जुटेंगे जो दक्षिण एशियाई समुदाय ने कारोबार, प्रौद्योगिकी , स्वास्थ्य , कला और अन्य क्षेत्रों में किया है. बेरा वर्तमान कांग्रेस में एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद हैं और वह सांसद जार्ज होल्डिंग के साथ कांग्रेसनल कौकस के सह अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version