मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हम जायेगा आयोग

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम पांच बजे मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग जायेगा. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के नेतृत्व में पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर आठ नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन गड़बड़ी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 3:37 PM

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम पांच बजे मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग जायेगा. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के नेतृत्व में पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर आठ नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर शिकायत करेगा.

गौर हो कि जीतन राम मांझी गया के दो सीटों मखदुमपुर एवं इमामगंज से चुनावी मैदान में हम के प्रत्याशी हैं. यहां दूसरे चरण में मतदान कराया गया था. हम की ओर से इन दो सीटों पर मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही हैं. इसी के मद्देनजर आज हम की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत करेगा. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में एनडीए को जीत दिलाने की जिम्मेवारी मांझी को मिली है. एनडीए में शामिल होने के बाद से मगध के इलाके में बीजेपी ने हमेशा से मांझी को काफी तव्वजो दिया है और इसका एक बड़ा फैक्टर दलित और महादलितों के वोट को साथ लेना है. इन सभी कारणों से हम कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रहा हैं.

इमामगंज और मखदुमपुर से जीतन राम मांझी के किस्मत का फैसला होना हैं. इनके आलावा मांझी के बेटे संतोष कुटुंबा से, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार गया से, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह औरंगाबाद से मैदान में हैं. इमामगंज सीट की अगर बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार, पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी का और जदयू के महादलित नेता और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच है.

Next Article

Exit mobile version