लालू सिर्फ मनोरंजन के साधन हैं : सुशील मोदी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आगामी सरकार एनडीए की बन रही है. सुशील मोदी के साथ प्रदेश के नेता नंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 4:13 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आगामी सरकार एनडीए की बन रही है. सुशील मोदी के साथ प्रदेश के नेता नंद किशोर यादव और मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि चौथे चरण के बाद एनडीए जादुई आंकड़े को पार कर चुका है.

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने एक भी सभा में विकास की बात नहीं कि केवल गाली-गलौज करते रहे. लालू यादव केवल मनोरंजन के साधन है और लोगों को हंसाने का काम करते हैं. बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि हम मिथिलांचल और सीमांचल की जनता से अपील करेंगे कि वह एनडीए को पूर्ण बहुमत और एक स्थायी सरकार बनाने का मौका दे.

बीजेपी नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि महागंठबंधन के नेता सहरसा में पैसा बांट रहे हैं और आरएसएस के नाम पर झूठा आंकड़ा लोगों के सामने रखकर भ्रम पैदा किया जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उन्हें सहरसा के पुलिस अधीक्षक पर संदेह है और वो निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए चुनाव आयोग सभी मतदान केंद्रों पर उपयुक्त सुरक्षा प्रदान करे.

वही नंद किशोर यादव ने गाय पर दिए गए विज्ञापन पर जवाब देते हुए कहा कि गाय वाले विज्ञापन में गलत क्या है. गाय की लोग पूजा करते हैं और हमने केवल राजद नेताओं के उन बयानों को उसमें दर्शाया है जिसे लेकर नीतीश कुमार अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version