13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : अंतिम चरण में टूटा रिकॉर्ड, कुल 60% वोटिंग, लालू ने ठाेका 190 सीटों पर दावा

पटना : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिएगुरुवारकीशामपांच बजे मतदानथमगया.इसचरण मेंबिहारके नौजिलोंकी कुल 57विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. जिसमें55 सीटों परमतदानशामपांचबजे, जबकि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में दो सीटों पर तीन बजे ही मतदान थम गया. इसके साथ ही बिहार में […]

पटना : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिएगुरुवारकीशामपांच बजे मतदानथमगया.इसचरण मेंबिहारके नौजिलोंकी कुल 57विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. जिसमें55 सीटों परमतदानशामपांचबजे, जबकि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में दो सीटों पर तीन बजे ही मतदान थम गया. इसके साथ ही बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया. मतदान समाप्त होने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेदावाकरते हुए कहा कि इस चुनाव में महागंठबंधन को 190 सीटेंपर जीत मिलेगी. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहाकिवेचुनावपरिणाम केसंबध कोई भी बयाननतीजे आने के बाद ही देंगे. पांचवें चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक कुल 60.00 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 55.87, सुपौल 58.60, अररिया 62.00, किशनगंज 64.39, पूर्णिया 62.95, कटिहार 62.27, मधेपुरा 57.84, सहरसा में 50.78 व दरभंगा में 58.27 फीसदी मतदान हुआ.

अंतिम चरण में छह मंत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैं. इनमें मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, लेशी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, बीमा भारती व नौशाद आलम, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाजपा के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा व मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, भाकपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश पांडेय प्रमुख हैं.

04:28 PM – पांचवें चरण के मतदान के दौरानशाम चार बजे तक कुल55.90 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 52.04, सुपौल 57.14, अररिया 57.50, किशनगंज 58.34, पूर्णिया 57.77, कटिहार 63.70, मधेपुरा 56.89, सहरसा में 49.22 व दरभंगा में 53.51 फीसदी मतदान

03:42 PM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान दोपहरतीन बजे तक कुल51.85 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 48.20, सुपौल 52.53, अररिया 54.26, किशनगंज 52.44, पूर्णिया 53.96, कटिहार 57.02, मधेपुरा 51.87, सहरसा में 45.69 व दरभंगा में 51.57 फीसदी मतदान

03:15 PM -कटिहार : कदवा के दंडखोरा बूथ संख्या- 36 पर मतदाताओंएवं सीआरपीएफ जवानों में झड़प

02:25 PM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान दोपहरदो बजे तक कुल45.62 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 42.13, सुपौल 48.03, अररिया 47.79, किशनगंज 46.82, पूर्णिया 49.36, कटिहार 47.51, मधेपुरा 46.42, सहरसा में 41.17 व दरभंगा में 44.05 फीसदी मतदान

01:52 PM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान दोपहरएक बजे तक कुल 39 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 34.08, सुपौल 41.26, अररिया 40.15, किशनगंज 40.26, पूर्णिया 44.04, कटिहार 38.92, मधेपुरा 40.77, सहरसा में 36.75 व दरभंगा में 38.68 फीसदी मतदान

01:25 PM – कटिहार में कोढा विस क्षेत्र में दयालपुर स्थित बूथ संख्या- 32, 33 पर मतदान करने को लेकर लाठीचार्ज

12:55 PM – अररिया : जोकीहाट के बूथ संख्या- 65 पर तैनात जवानों ने की दो राउंड फायरिंग, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को कराया शांत, मतदान जारी

12:31 PM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान बारह बजे तक कुल 31़.80 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 27.49, सुपौल 35.74, अररिया 34.05, किशनगंज 30.50, पूर्णिया 33.36,कटिहार 32.12, मधेपुरा 36.73, सहरसा में 31.83 व दरभंगा में 30.00 फीसदी मतदान

11:37 AM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान सुबहग्यारह बजे तक कुल 24.29 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 21.49, सुपौल 27.81, अररिया 24.17, किशनगंज 25.19, पूर्णिया 24.77,कटिहार 24.42, मधेपुरा 25.54, सहरसा में 22.40 व दरभंगा में 25.26 फीसदी मतदान

10:59 AM – दरभंगा : बेनीपुर में मतदान के दौरान एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

10:48 AM – अररिया सांसद तसलीमुद्दीन ने किया मतदान

10:37 AM – पूर्णिया : बनमखनी के बूथ संख्या- 57,58 पर मतदाताओं का वोट बहिष्कार

10:25 AM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान सुबह दस बजे तक कुल 17.67 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 15.47, सुपौल 17.56, अररिया 16.34, किशनगंज 21.31, पूर्णिया 18.48,कटिहार 17.57, मधेपुरा 20.95, सहरसा में 13.03 व दरभंगा में 19.78 फीसदी मतदान

09:53 AM – दरभंगा शहर: वार्ड पार्षद की पति चंदन गुप्ता गिरफ्तार

09:40 AM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान सुबह नौ बजे तक कुल 11.23 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 10.08, सुपौल 14.25, अररिया 8.77, किशनगंज 10.62, पूर्णिया 12.36,कटिहार 9.50, मधेपुरा 13.48, सहरसा में 7.19 व दरभंगा में 14.00 फीसदी मतदान

09:32 AM – मधेपुरा में भाजपा पाेलिंग एजेंट और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

09:21 AM – सुपौल : राघोपुर बूथ- 235 के वोटरों ने एसएसबी जवानों पर लगाया बरगलाने का आरोप

09:17 AM – उदाकिशुनगंज के नउवालगान मध्य विद्यालय में ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों पर मतदाताओं को बरगलाने का लगाया आरोप

09:11 AM – दरभंगा :बूथ संख्या- 151 पर 90 वर्षिय महेंद्र साह ठेला पर चढ़कर आये मतदान करने

09:05 AM – दरभंगा शहर : बूथ संख्या- 14 पर ईवीएम खरा

08:55 AM – पांचवें चरण के मतदान के दौरान सुबह आठ बजे तक कुल 5.58 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 6.13, सुपौल 5.65, अररिया 5.39, किशनगंज 3.26, पूर्णिया 5.89,कटिहार4.24, मधेपुरा 6.69, सहरसा में6.08 व दरभंगा में 5.97फीसदी मतदान

08:45 AM – भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने अपने क्षेत्र में किया मतदान

Undefined
बिहार चुनाव : अंतिम चरण में टूटा रिकॉर्ड, कुल 60% वोटिंग, लालू ने ठाेका 190 सीटों पर दावा 3

08:34 AM – जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने किया मतदान

08:26 AM – पहले घंटे में 6 प्रतिशत मतदान

08:23 AM – बाबूबरही : आदर्श बूथ संख्या- 203 पर ईवीएम खराब

08:18 AM – मधेपुरा : बूथ संख्या- 179 पर ईवीएम ठीक, मतदान शुरू

08:09 AM – दरभंगा : जाले बूथ संख्या- 194 पर ईवीएम ठीक, मतदान शुरू

07:54 AM – सुपौल: पिपरा में बूथ संख्या- 182, 186 पर ईवीएम खराब

07:47 AM – किशनगंज : बूथ संख्या- 216 पर ईवीएम खराब

07:42 AM – मधुबनी : बूथ संख्या- 200, 223 पर ईवीएम खराब

07:39 AM – किशनगंज में बूथ संख्या- 213 पर ईवीएमकोबदलागया,वोटिंग शुरू

07:32 AM – ठाकुरगंज में बूथ संख्या- 213 एवं 214 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत, मतदान प्रभावित

07:25 AM – दरभंगा जिले के जालेविसक्षेत्रमेंबूथ संख्या- 194परईवीएम खराब,मतदानप्रभावित

07:19 AM – मधेपुरा मेंबूथ संख्या- 179 परईवीएम खराब,मतदानप्रभावित

07:14 AM – किशनगंज में बूथ संख्या- 213 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत

07:10 AM – सहरसाजिलेके महिषिविसक्षेत्र में बूथ संख्या- 242 पर ईवीएम खराब

07:08 AM – पूर्णिया में मतदान करने पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते वोटर

Undefined
बिहार चुनाव : अंतिम चरण में टूटा रिकॉर्ड, कुल 60% वोटिंग, लालू ने ठाेका 190 सीटों पर दावा 4

अगर आपको अपने इलाके में वोट देने में दिक्कत हो रही हो या किसी जगह वोटिंग में कोई गड़बड़ी हो तो आप इन नंबरों पर फोन कर शिकायत करें :

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर : 0612-2217788

फैक्स नंबर : 0612-2215611

राज्य स्तरीय टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-1950

मधुबनी : 06276-222112

सुपौल : 06473-224751

अररिया : 06453-222309

किशनगंज : 06456-223305

पूर्णिया : 06454-241540

कटिहार : 06452-239813

मधेपुरा : 06476-223906

सहरसा : 06478-222411

दरभंगा : 06272-240600

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें