आतंकी संगठनों पर पाक से कर रहा है US बातचीत

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा समेत आतंकी संगठनों को मीडिया में दिखाए जाने पर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के संदर्भ में वह उससे बातचीत कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं आपको यही बता सकता हूं कि हमें उनकी जानकारी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 9:07 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा समेत आतंकी संगठनों को मीडिया में दिखाए जाने पर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के संदर्भ में वह उससे बातचीत कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं आपको यही बता सकता हूं कि हमें उनकी जानकारी है. हम उन पर गौर कर रहे हैं. हम पाकिस्तानी नेताओं से इस बारे में बात कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि आप पाकिस्तान के फैसलों के पीछे के कारणों के बारे में उसी से पूछें.’

बीते दो नवंबर को पाकिस्तान ने आतंक पर कार्रवाई के तहत जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों की मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस तरह पाकिस्तान ने पहली बार यह माना कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाला संगठन, लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा था.

Next Article

Exit mobile version