आईएसआईएस का दावा, बम से उड़ाया गया रुसी प्लेन !

न्यूयॉर्क/लंदन: सिनाई में रुसी विमान दुर्घटनाग्रस्त के संबंध में यूएस और यूरोपियन एजेंसियों ने जानकारी दी है कि रूसी विमान के क्रैश होने के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक मिले सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस्लामिक स्टेट द्वारा प्लांट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 11:05 AM

न्यूयॉर्क/लंदन: सिनाई में रुसी विमान दुर्घटनाग्रस्त के संबंध में यूएस और यूरोपियन एजेंसियों ने जानकारी दी है कि रूसी विमान के क्रैश होने के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक मिले सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस्लामिक स्टेट द्वारा प्लांट किया गया बम रूसी विमान के क्रैश होने का कारण हो सकता है. आपको बता दें कि इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक के बहुत से इलाकों पर कब्जा जमाए हुए है.

वहीं दूसरी ओर, ब्रिटेन ने कहा है कि सिनाई में जो रुसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, हो सकता है कि उसे विस्फोटक उपकरण द्वारा गिराया गया हो. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के कार्यालय ने एक बयान में कहा ‘‘जांच जारी है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते कि रुसी विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. लेकिन ऐसे में जब और सूचनएं आयी हैं हम चिंतित हुए हैं कि विमान को शायद विस्फोटक उपकरण की मदद से गिराया गया हो.’

बयान में कहा गया है कि हॉलीडे रिजॉर्ट से ब्रिटेन जाने वाली सभी उडानें आज प्रभावित हुई हैं. ‘‘इसे देखते हुए और ऐहतियाती कदम के तौर पर हमने तय किया है कि शर्म अल शेख से ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाली सभी उडानों में आज शाम विलंब किया जाएगा. ‘ इसमें कहा गया है कि ऐसा करने वे ब्रिटिश वैमानिकी विशेषज्ञों के दल को हवाईअड्डे पर सुरक्षा इंतजाम का आकलन करने और आगे की कार्रवाई का फैसला करने के लिए समय मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version