छठ के बाद लालटेन लेकर जाएंगे वाराणसी : लालू

पटना : बिहार विधानसभा में जीत के करीब पहुंचे चुके महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छठ के बाद वह लालटेन लेकर बनारस जाएंगे. साथ ही वहां के लोगों से पूछेंगे कि मोदी ने जो वादा किया वह पूरा हुआ कि नहीं. लालू ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 4:06 PM

पटना : बिहार विधानसभा में जीत के करीब पहुंचे चुके महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छठ के बाद वह लालटेन लेकर बनारस जाएंगे. साथ ही वहां के लोगों से पूछेंगे कि मोदी ने जो वादा किया वह पूरा हुआ कि नहीं. लालू ने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. लालू ने कहा कि महागंठबंधन को अगड़ा-पिछड़ा और दलित,महादलित,उच्च जातियां सभी ने वोट किया है. मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं. लालू ने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को ग्रेट विक्ट्री दिया है और बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को तरक्की और विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.

लालू ने कहा कि किसानों,नौवजवानों और समाज के अंतिम वर्ग को मुख्यधारा में लाएंगे. लालू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को दिल्ली की गद्दी पर रखना देश को टूकड़े-टूकड़े करने के बराबर है. बिहार के रिजल्ट ने पूरे देशवासियों को नया दिशा देने का काम किया है. हम मीडिया वाले को भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने सर्वे दिखाया. लालू ने ताली बजाते हुए कहा कि हमारा सर्वे राइट और सबका फेल हो गया.

लालू ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वह राजद,कांग्रेस और जदयू के कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं. लालू ने कहा कि यदि हमारे गंठबंधन में कोई फूटफाट करने का प्रयास करेगा उससे हम फूटने-फाटने वाले नहीं हैं. लालू ने कहा कि बिहार की महिलाओं,माताओं,बहनों और युवाओं ने जिस तरह से महागंठबंधन को सपोर्ट किया है उनके अरमानों का बिहार हम बनाएंगे.

लालू ने कहा कि बिहार चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री की ओर से बधाई आया है हम भी उन्हें बधाई देते हैं. लालू ने कहा कि सोनिया गांधी का पूरा परिवार,अरूण जेटली और राजनाथ भाई ने बधाई दिया. लालू ने कहा कि हम अपनी आगामी लड़ाई भी जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version