30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए बिहार चुनाव के हाइ प्रोफाईल सीटों का परिणाम

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में दिग्गजों का हाल ऐसा रहा कि कईयों को जीत का ताज नसीब हुआ तो कईयों ने हार का स्वाद चखा. बिहार विधानसभा चुनाव में हाइ प्रोफाईल सीटों के उम्मीदवारों का रिजल्ट कुछ यूं रहा. महागंठबंधन के प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी राघोपुर से और तेजप्रताप […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में दिग्गजों का हाल ऐसा रहा कि कईयों को जीत का ताज नसीब हुआ तो कईयों ने हार का स्वाद चखा. बिहार विधानसभा चुनाव में हाइ प्रोफाईल सीटों के उम्मीदवारों का रिजल्ट कुछ यूं रहा. महागंठबंधन के प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी राघोपुर से और तेजप्रताप महुआ से दोनों चुनाव जीत गए. सतीश कुमार चूकि तेजस्वी के खिलाफ खड़े थे और उन्होंने राबड़ी देवी को पिछले चुनाव में पराजित किया था इसलिए वो भी दिग्गज थे और उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.

बिल्डर अपहरण कांड में जेल की सजा भुगत रहे अनंत सिंह की सीट पर भी लोगों की नजरें बनी हुई थी. अनंत के खिलाफ सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक और नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले विधान पार्षद नीरज कुमार खड़े थे. जनता ने नीरज को नाकार दिया और अनंत को विजय श्री का टीका लगाकर अनंत शुभकामनाएं दे दीं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मखदूमपुर से हार गए. हालांकि उन्हें इमामगंज सीट से जीत हासिल हुई.

बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता रमई राम जो लगातार बोचहां सीट से जीतते आ रहे थे उन्हें बेबी कुमारी ने परास्त कर उनके जीत पर ब्रेक लगा दी. वहीं राजेंद्र प्रसाद सिंह भी अपना सीट नहीं बचा सके. बीजेपी की रेणु देवी भी चुनाव हार गयीं. वहीं हम के नेता शकुनी चौधरी भी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. जबकि वजीरगंज से कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर कांग्रेस के पक्ष में एक सीट की बढ़ोत्तरी की. जदयू के श्रवण कुमार भी दिग्गजों की सूची में थे लेकिन उन्होंने अपनी सीट बचा ली और विजयी रहे. पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी नंद किशोर यादव ने जीत दर्ज की. हालांकि बीच में ऐसा लग रहा था कि नंद किशोर यादव के हाथ से बाजी फिसलती जा रही है लेकिन बाद में उन्हें जीत मिली.

जदयू के फुलवारी से चुनाव लड़ रहे मंत्री श्याम रजक ने अपना विजय अभियान बरकरार रखा. जमुई से चर्चित सीट के उम्मीदवार रहे अजय प्रताप चुनाव हार गए. बाकी हाइ प्रोफाइल सीटों की बात करें तो बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्रालय संभाल चुके बीजेपी प्रत्याशी नीतीश मिश्रा भी चुनाव हार गए. वहीं आलमनगर से कांग्रेस के प्रशांत कुमार सिन्हा ने जीत दर्ज की.

कहलगांव से कांग्रेस के सदानंद सिंह चुनाव जीत गए. लोजपा के प्रिंस राज कल्याणपुर सुरक्षित सीट से चुनाव हार गए. राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने दरभंगा के अलीनगर सीट से जीत हासिल की. वहीं पटना के दीघा सीट से जदयू के राजीव रंजन चुनाव हार गए. बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी गया टाउन से जीत हासिल की. वहीं राजद से शक्ति सिंह यादव ने हिल्सा से जीत हासिल की. कुल मिलाकर की दिग्गजों को जीत नहीं मिली और कईयों ने अपना विजय अभियान जारी रखा. राघोपुर और महुआ सीट पर सबकी नजर थी जहां से लालू के बेटे चुनाव लड़ रहे थे. लोगों ने लालू के बेटों को सपोर्ट किया और उन्हें विजय श्री का तिलक लगाया. जबकि लोजपा खेम में प्रिंस राज और एक सीट से जीतनराम मांझी को भी हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें