लॉस एंजलिस : एक महिला लॉस एंजिलिस से न्यूयार्क की यात्रा के दौरान विमान में व्हिटनी स्पीयर्स का मशहूर गीत ‘आई विल आलवेज लव यू’ लगातार गाए जा रही थी. आलम यह कि उनके इस बेसुरे राग से विमान में सवार अन्य यात्रियों को परेशानी होने लगी, लेकिन महिला किसी सूरत गाना बंद करने को तैयार नहीं, लिहाजा उन्हें बीच रास्ते विमान रोककर उतार दिया गया.
यह महिला, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है अमेरिकन एयरलाइंस के लॉस एंजिलिस से न्यूयार्क जाने वाले विमान में सवार थी. यात्रा के दौरान वह लगातार यही गीत ‘आई विल आलवेज लव यू’ गा रही थी. एसशोबिज के अनुसार विमान में सवार संघीय हवाई मार्शल ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और विमान को कनसास सिटी में आपात रुप से उतारकर महिला को विमान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
कनसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता जो मैक्ब्राइड ने कहा, ‘‘महिला सनकी थी और विमान में सवार कर्मचारियों की बात न मानने के कारण उसे विमान से उतार दिया गया.’’उसने विमान रवाना होते ही एक महिला सहयात्री के साथ झगड़ा किया और उसके बाद खुले गले से ‘आई विल आलवेज लव यू’ गाने लगी. उसके बेसुरे गाने को करीब दो घंटे तक तो विमान में सवार लोगों ने झेला, लेकिन इसके बाद उनकी हिम्मत जवाब देने लगी और उन्होंने विमान परिचारिकाओं से उसे चुप कराने को कहा.
विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि गाने से रोकने पर महिला ने गाने की बजाय चिल्लाना शुरु कर दिया और जब किसी सूरत महिला चुप नहीं हुई तो पायलट ने विमान को कनसास सिटी में उतारने के बारे में सूचना दी. उसके बाद तो महिला की आवाज और भी तेज हो गई. महिला पर कोई आरोप लगाए बिना उसे जाने दिया गया, लेकिन उसके अमेरिकन एयरलाइन के दूसरे विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी गई. महिला का कहना है कि वह डायबिटीज की मरीज है इसलिए यह वाकया पेश आया.